IND vs PAK WC 2023: पाक पर कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाज, 36 रनों पर उड़ाए 8 विकेट

Published : Oct 14, 2023, 05:08 PM ISTUpdated : Oct 14, 2023, 05:54 PM IST
ind vs pak

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा। पहले टॉस जीतने के बाद भारत ने गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को अच्छा स्टार्ट मिला तो लगा कि कप्तान का फैसला गलत है। 

IND vs PAK ODI WC 2023. भारत और पाकिस्तान का वर्ल्डकप 2023 का हाईवोल्टेज मैच बेहद रोमांचक दौर से गुजरा। भारत ने टॉस जीता और पाकिस्तान ने बैटिंग शुरू की। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी पार्टनरशिप की लगा कि भारत का फैसला गलत हो गया। मोहम्मद सिराज ने पहला विकेट दिलाया और फिर 38 के निजी स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक को आउट कराया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और उप कप्तान मोहम्मद रिजवान ने संभलकर खेलते हुए पाकिस्तान का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचा दिया। यह खतरनाक जोड़ी जब क्रीज पर थी तो पाकिस्तान बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता दिखा। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।

 

 

IND vs PAK: सिराज ने बाबर आजम को आउट किया

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भले ही महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने पहला विकेट और इसके बाद हाफ सेंचुरी बना चुके बाबर आजम को आउट करके भारत को मैच में वापस लौटा दिया। बाबर आजम 50 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए और भारत को सफलता मिली।

 

 

IND vs PAK: कुलदीप यादव का मैजिक चला

इसके बाद पारी का 33वां अपने स्पेल का 7वां विकेट लेकर आए कुलदीप यादव ने तो कमाल ही कर दिया। 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव एस शकील को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर सिर्फ 3 गेंद के बाद इफ्तिखार को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को 5वां झटका दे दिया। कुलदीप का यह गेम चेंजर ओवर रहा।

 

 

IND vs PAK: जब आया बूम-बूम बुमराह का तूफान

5वां विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंप दी और बुमराह ने कप्तान को निराश नहीं किया। बुमराह ने 49 रनों पर खेल रहे खतरनाक मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया और फिर अगले ही ओवर में शादाब खान को उसी अंदाज में क्लीन बोल्ड करके पवैलियन भेज दिया।

IND vs PAK: भारत ने 36 रनों पर 8 विकेट चटकाए

हार्दिक पंड्या ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 2 विकेट लिया है। भारत के 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने 30वें ओवर के बाद पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू किया और सिर्फ 36 रनों के भीतर 8 विकेट चटका डाले।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK में यह क्या हुआ? गजनी बने विराट कोहली, हार्दिक कर गए ब्लैक मैजिक-देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

एक रन भी नहीं बना पाए IPL के सबसे महंगे प्लेयर, एडिलेड टेस्ट में कैमरून ग्रीन फ्लॉप
IPL 2026 Mini Auction: देखें नीलामी में बिकी पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट और कौन रहे अनसोल्ड?