वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान की टीम को बैटिंग मिली। 

IND vs PAK ODI World Cup 2023. भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने आईं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़ी गलती कर दी जिसका अंदाजा उन्हें पारी के 6 ओवर बाद हुआ। इसके बाद विराट कोहली ने वह गलती तुरंत सुधार ली और मैदान पर अच्छी फिल्डिंग करते नजर आए।

Scroll to load tweet…

विराट कोहली कैस बन गए गजनी

भारत बनाम पाकिस्तान वनडे वर्ल्डकप 2023 मैच में विराट कोहली गलत जर्सी पहनकर मैदान पर आ गए। टीम को जो नई जर्सी मिली है, उसके कंधे पर तिरंगा लगा हुआ है, जबकि पुरानी जर्सी में तीन सफेट पट्टियां थी। विराट को 6ठें ओवर में इस गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया और नई जर्सी की डिमांड की। इसके बाद टाइम निकालकर वे बाउंड्री के पास गए और तिरंगे वाली जर्सी को फिर से पहन लिया।

Scroll to load tweet…

हार्दिक पंड्या ने मंत्र फूंककर डाली गेंद

वहीं इस मैच में हार्दिक पंड्या भी गजब करते दिखाई दिए। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक शानदार पारी खेल रहे थे और उन्होंने हार्दिक पंड्या की गेंद पर भी जमकर चौके जड़े। इसके बाद जब हार्दिक को गेंद मिली को वे गेंद को दोनों हाथों में रखकर मंत्र फूंकते नजर आए। कमाल की बात यह रही कि उसी गेंद पर इमाम का विकेट चटका दिया। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और लोगों ने कहा कि हार्दिक पंड्या काला जादू करते हैं।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 IND vs PAK LIVE: हाफ सेंचुरी के बाद बाबर क्लीन बोल्ड, चमके सिराज