सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से बड़ी शिकस्त दी है।

ODI World Cup 2023 IND vs PAK Updates. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने पाकिस्तान के 192 रनों के टार्गेट को 30.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो भारतीय बॉलर्स के अलावा कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर 53 रन और केएल राहुल 19 रनों पर नाबाद रहे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 192 रनों के लक्ष्य को भेदने के लिए शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया और अपनी 86 रनों की पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़कर भारत की जीत तय कर दी। विश्वकप के मैचों में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 8वीं जीत है।

IND vs PAK: कैसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

टॉस हारने के बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की और शानदार खेल दिखाया। भारत को पहला विकेट जल्दी नहीं मिला लेकिन सिराज ने 41 के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने दूसरा विकेट लिया। फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बैटिंग की और स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचा दिया। बाबर ने 50 रन और रिजवान ने 49 रनों की पारियां खेली। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के पास पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक समय 155 रनों पर 3 विकेट पर खेल रही पाकिस्तान की टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट चटकाए।

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 135 वनडे मैच हो चुके हैं। इसमें पाकिस्तान ने 73 बार और भारत में 57 बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया। वनडे विश्वकप का रिकार्ड देखेंगे तो भारत बहुत आगे है। विश्वकप के मैचों में भारत और पाकिस्तान की टीमें 8 बार भिड़ चुकी हैं और 8 बार भारत ही विजेता बनकर उभरा है। इसमें 2011 के वनडे विश्वकप का सेमीफाइनल मैच भी शामिल है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने गजब की पारी खेली थी। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट विश्वकप में यह 8वीं भिडंत है, जिसमें भारत ने लाजवाब जीत दर्ज की है।

 

 

IND vs PAK: भारत-पाक के इन खिलाड़ियों पर रही नजर

भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई और गिल ने 11 गेंद पर 4 चौकों के साथ 16 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 86 रनों की पारी खेली।  विराट कोहली ने 16 रन बनाए, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम से 50 रनों बड़ी पारी खेली। इसके अलावा रिजवान ने 49 रन, इमाम उल हक ने 38 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए लिए लेकिन वे खासे महंगे साबित हुए। 

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

टीम पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें

IND Vs PAK, World Cup 2023: अरे ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा... जब सामने होगी रोहित और बाबर की ब्रिगेड