IND vs SA: आखिरी ओवर तक चला मैच का रोमांच, जानें कौन जीता भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच

Published : Nov 30, 2025, 09:58 PM ISTUpdated : Nov 30, 2025, 10:09 PM IST
ind vs sa odi

सार

India vs South Africa 1st ODI result: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया, जिसे भारत ने 17 रनों से अपने नाम किया।

India beat SA By 17 Runs: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे में आखिरी ओवर तक चले रोमांच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 350 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम हासिल नहीं कर पाई और 49.2 ओवर में 332 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते भारत ने 17 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी 4 विकेट हासिल कर मैच को भारत की झोली में डाला।

कैसी रही भारत की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने सधी हुई पारी की शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने 18 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने अपनी बल्ले से कमाल करते हुए 120 गेंद में 135 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और 11 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड और वाशिंगटन सुंदर जल्दी आउट हो गए, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी के खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी 32 रन बनाए, जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए।

और पढ़ें- IND vs SA: कोहली के सेंचुरी लगाते ही मैदान में घुसा फैन, कुछ यूं छुए विराट के पैर

शुरुआती झटके से हारी साउथ अफ्रीका

वहीं, दूसरी ओर बल्लेबाजी करने साउथ अफ्रीका की टीम को शुरुआती झटके लगे। सलामी बल्लेबाज और कप्तान एडेन मार्कराम 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक और रयान रिकेल्टन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कम बैक करने की कोशिश की और मैथ्यू ब्रीत्जके ने 72 रनों की पारी खेली। वहीं, मार्को जेनसन ने भी 70 रन बनाए और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। आखिरी ओवर तक कोर्विन बॉश क्रीज पर टिके रहे और 67 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद का शिकार हो गए। भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा हर्षित राणा ने भी 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma के रिटायरमेंट को लेकर ये क्या बोल गए उनके बचपन के कोच Dinesh Lad

भारत बनाम साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्क्रम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, कोर्विन बॉश, मैथ्यू ब्रिट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जॉर्जी और मार्को जेनसन।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर