गिल-अय्यर आउट? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI के लिए टीम इंडिया की नई प्लेइंग XI कैसी होगी

Published : Nov 20, 2025, 12:33 PM IST
India vs South Africa ODI 2025 Playing 11

सार

India vs South Africa ODI 2025 Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इन मैचों में भारतीय टीम कैसी हो सकती है, आइए एक नजर डालते हैं। 

India ODI Probable Squad vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होनी है। इससे पहले भारत को 22 से 26 नवंबर तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच भी खेलना है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए। वहीं, उप कप्तान श्रेयस अय्यर के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, किन प्लेयर को टीम में जगह दी जा सकती है आइए एक नजर डालते हैं...

गिल और अय्यर की जगह किसे मिलेगी जगह

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज में अगर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल टीम में शामिल नहीं होते हैं, तो श्रेयस की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो अब तक भारत के लिए चार वनडे मैच खेल चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं। वो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं, भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सौंप जा सकती है। वहीं, उप कप्तान के लिए अक्षर पटेल का नाम सामने आ रहा है।

और पढ़ें- आईपीएल में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को रेस्ट दिया जा सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन सामान्य था। जबकि, चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री गेंदबाज साबित हुए थे। वहीं, ध्रुव जुरेल की जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल में सबसे ज्यादा 100 लगाने वाले 5 विदेशी बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम

विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर