Rishabh Pant Record 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इतिहास रचने से केवल 83 रन दूर है।
India vs South Africa 2nd Test Guwahati: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी इस हार को भुलाते हुए भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में कम बैक करना चाहेगी। ये मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इतिहास रच सकते हैं और WTC में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसा करने के लिए ऋषभ पंत को क्या करना होगा?
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा सर्किल में ऋषभ पंत ने 2019 से लेकर अब तक 39 मैच की 69 पारियों में 2760 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक भी अपने नाम किए। उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा। भारत की ओर से WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी फिलहाल कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 2020 से लेकर अबतक 40 में टेस्ट मैच की 73 पारियों में 2843 रन बनाए हैं। अगर ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 83 रन और बना लेंगे, तो वो शुभमन गिल से आगे निकलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, ओवरऑल बात की जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सर्किल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने 2019 से लेकर अब तक 69 मैच की 126 पारियों में 6080 रन बनाए हैं।
और पढ़ें- हरभजन सिंह का वायरल वीडियो: पाक खिलाड़ी से हैंडशेक पर मचा बवाल
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे पड़ा 34 साल का अंग्रेज, बज गई खतरे की घंटी!
पहले टेस्ट में ऐसी रही ऋषभ पंत की पारी
ऋषभ पंत पैर की उंगली फ्रैक्चर होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 24 गेंद में 27 रनों की पारी खेली। वहीं, दूसरी इनिंग में वो केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अगर वो शुभमन से आगे निकलना चाहते हैं, तो दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें 83 रनों की पारी खेली होगी। वहीं, शुभमन गिल की बात की जाए तो पहले टेस्ट मैच में उनकी गर्दन में चोट लग गई, जिसके चलते वो रिटायर्ड हर्ट हो गए और अपनी पारी को पूरा नहीं कर पाए। दूसरे टेस्ट मैच में भी उनके खेलने पर संशय हैं। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से उसे दूसरा टेस्ट मैच जीतना जरूरी है।
