ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बीच द एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है। इस सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी बजती नजर आ रही है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज की निगाहें इसके ऊपर हैं।
Sachin Tendulkar Test Record: क्रिकेट का रिकॉर्ड बुक जितनी बार खोला जाएगा, उतनी बार सचिन तेंदुलकर का नाम जरूर आएगा। मास्टर ब्लास्टर ने एक से बढ़कर एक धांसू रिकॉर्ड अपने करियर में बनाए हैं, जिसका टूट पाना बेहद नामुमकिन जैसा है। हालांकि, इसके बावजूद उनके कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े जा चुके हैं, जिसमें एक वनडे में सबसे ज्यादा शतक की है। विराट कोहली ने उनके 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा है। लेकिन, उससे भी बड़ा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में है। आइए हम आपको उसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन के नाम
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। उन्होंने कुल 200 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 53.79 की औसत से 15,981 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से पूरे करियर में कुल 51 शतक निकले हैं, जबकि 68 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 6 दोहरे शतक भी उनके नाम दर्ज हैं। इस बड़े आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि कितने बड़े बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में सचिन रहे हैं। लेकिन, अब इस रिकॉर्ड पर संकट गहरा रहा है। दूसरे नंबर का बल्लेबाज तेजी से ऊपर जा रहा है। उनका हालिया फॉर्म लाजवाब है। ऐसे में सचिन से आगे जा सकता है।
और पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को सुधारनी होगी ये 3 गलतियां, वरना टूटेगा 25 साल का वर्चस्व
जो रूट के पास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
34 वर्षीय इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बैट्समैन माने जाते हैं। लगातार उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। सामने वाली टीमों के खिलाफ बड़ी पारी खेल रहे हैं। उनके टेस्ट करियर की बात करें, तो 158 टेस्ट मैचों में 51.3 की औसत से 13,543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 39 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने सचिन के बराबर 6 दोहरे शतक जड़े हैं। दोनों के बीच अब 2,378 रनों का अंतर रह गया है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह रूट ने रन बनाए हैं, उसे देख ऐसा लगता है, कि वो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
द एशेज में दिखेंगे जो रूट
इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जो रूट खेलते हुए नजर आएंगे। द एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है। इस दौरान उन्हें कुल 10 इनिंग्स खेलने को मिलेंगे। यही सीरीज यह तय कर देगी, कि क्या वो सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अगर इस 10 इनिंग्स में 4 या 5 शतक भी लग गए, तो कुछ भी देखने को मिल सकता है।
और पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: गिल हुए बाहर तो नंबर-4 का कौन होगा बड़ा दावेदार? इन 2 बल्लबाजों में लगी रेस
