Harbhajan Singh Viral Video: भारतीय क्रिकेटर्स ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पिछले कुछ समय से हाथ नहीं मिलाया है। लेकिन अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ भी मिलाया और मैच भी खेला।

Harbhajan Shakes Hands With Pakistani Player: इस समय अबू धाबी में टी10 लीग खेली जा रही है, जिसमें भारत पाकिस्तान समेत कई देशों के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह अस्पिन स्टालियंस की कप्तानी कर रहे हैं। उनका मुकाबला पाकिस्तान प्लेयर शाहनवाज दहानी की टीम नॉर्दन वॉरियर्स के साथ हुआ। इस मैच में हरभजन सिंह की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी खूब आलोचना हो रही है।

हरभजन सिंह ने मिलाया पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ

एक्स पर Ather नाम से बने पेज पर अबू धाबी टी10 लीग का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हरभजन सिंह ने पाक क्रिकेटरों से हाथ मिलाने का विरोध किया था। उन्होंने खुले मंच से कहा था कि जब तक संबंध अच्छे नहीं होते तब तक क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए, हमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इंपॉर्टेंस देना बंद करना होगा। इसके बाद चैंपियंस लीग में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय टीम ने हाथ नहीं मिलाया था। इसके अलावा एशिया कप से लेकर विमेंस वर्ल्ड कप तक नो हैंडशेक विवाद चला। लेकिन, अब हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से जब हाथ मिला लिया तो इसे लेकर उनकी खूब आलोचना की जा रही है।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- Asia Cup 2025: हरभजन सिंह बोले- रिश्ते सुधरें तभी हो भारत-पाकिस्तान मुकाबला

'हम कोहली को चीकू के दौर से जानते हैं' विराट की जीत पर हरभजन सिंह हुए भावुक, RCB फैंस के लिए कही बड़ी बात

हरभजन सिंह की टीम को मिली हार

अबू धाबी टी 10 लीग की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहनवाज दहानी की टीम नॉर्दन वॉरियर्स ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। हरभजन सिंह ने एक ओवर में 8 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं चटकाया। जवाब में हरभजन सिंह की टीम अस्पिन स्टालियंस 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना पाई। हरभजन सिंह आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए, जिसके चलते उन्हें 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। नॉर्दन वॉरियर्स के कप्तान शाहनवाज ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मैच के बाद ही हरभजन सिंह नॉर्दन वॉरियर्स के सारे खिलाड़ियों से हाथ मिलाने लगे, उस दौरान शाहनवाज दहानी भी उनसे हाथ मिलाने आए और उन्होंने मुस्कुरा कर हाथ भी मिलाया।