IND vs SA T20: भारत ने अफ्रीका को 106 रनों से हराया, सूर्य कुमार यादव का आतिशी शतक तो कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट, सीरीज ड्रा

Published : Dec 15, 2023, 12:17 AM IST
Team India

सार

पहला टी20 मैच जहां बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था जबकि दूसरे टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था। 

IND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज ड्रा हो गई है। तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से हरा दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने आतिशी शतक लगाया तो कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका से सीरीज बराबर करा दिया। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा हो गई। दरअसल, पहला टी20 मैच जहां बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था जबकि दूसरे टी20 मैच में अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था।

आखिरी मैच में भारत ने की शानदार शुरूआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों पर छह चौक्कों और तीन सिक्सर की सहायता से 60 रन बनाए। शुभमन गिल और तिलक वर्मा जल्दी आउट हो गए। गिल 8 रन तो तिलक वर्मा शून्य पर आउट हो गए। लेकिन कप्तानी पारी खेलते हुए सूर्य कुमार यादव ने शानदार शतक जड़ा। सूर्य कुमार यादव ने 56 गेंदों पर 100 रन बनाएं। सूर्य कुमार ने 8 सिक्सर और 7 चौक्का लगाया। रिंकू सिंह ने 14 रन तो जितेश शर्मा और रविंद्र जडेजा ने 4-4 रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर्स में टीम इंडिया ने सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका धराशायी

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक न सकी। रीज़ा हेंड्रिक्स 8 रन पर रन आउट हो गए तो दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज्के महज चार रन पर आउट हो गए। एडन मार्करम ने कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए थोड़ा टिकने की कोशिश की लेकिन 25 रनों पर रविंद्र जडेजा ने आउट कर दिया। डेविड मिलर भी 35 रन बनाकर टीम को उबारने की कोशिश किए लेकिन कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया। कुलदीप यादव ने पांच बल्लेबाजों डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिल फेहलुकवायो, केशव महराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स को आउट किया। पूरी टीम 95 रनों पर 13.5 ओवर्स में ही आल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें:

सिक्सर-सिक्सर या फिक्सर-फिक्सर...जानें गौतम गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई का असली सच क्या?

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL