WPL 2024: नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी की टीमें पूरी, काशवी गौतम-एनाबेल सदरलैंड के लिए लगी 2-2 करोड़ की बोली

महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज काशवी गौतम के लिए 2 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई गई।

खेल डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए शनिवार को नीलामी हुई। नीलामी में सभी टीमों के 9 विदेशी खिलाड़ियों सहित सभी 30 स्लॉट भरे गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज काशवी गौतम के लिए 2 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई गई। एनाबेल सदरलैंड दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और काशवी गौतम गुजरात जायंट्स (जीजी) टीम का हिस्सा बनी हैं। कर्नाटक के एक अन्य अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज वृंदा दिनेश को यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपए में खरीदा।

 

Latest Videos

 

टीम और उनके खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स

टीम में खिलाड़ियों की संख्या-18 (6 विदेशी)

खरीदे गए खिलाड़ी: एनाबेल सदरलैंड (2 करोड़ रुपए), अपर्णा मंडल (10 लाख रुपए), अश्विनी कुमारी (10 लाख रुपए)

टीम: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी

 

 

गुजरात जायंट्स

टीम में खिलाड़ियों की संख्या-18 (6 विदेशी)

खरीदे गए खिलाड़ी: काशवी गौतम (2 करोड़ रुपए), फोएबे लिचफील्ड (1 करोड़ रुपए), मेघना सिंह (30 लाख रुपए), तृषा पूजिता (10 लाख रुपए), प्रिया मिश्रा (20 लाख रुपए), लॉरेन चीटल (30 लाख रुपए), कैथरीन ब्राइस (10 लाख रुपए), मन्नत कश्यप (10 लाख रुपए), वेदा कृष्णमूर्ति (30 लाख रुपए), तरन्नुम पठान (10 लाख रुपए)

टीम: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एल. वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान

मुंबई इंडियंस

टीम में खिलाड़ियों की संख्या-18 (6 विदेशी)

खरीदे गए खिलाड़ी: शबनीम इस्माइल (1.2 करोड़ रुपए), एस सजना (15 लाख रुपए), अमनदीप कौर (10 लाख रुपए), फातिमा जाफर (10 लाख रुपए), कीर्तन बालाकृष्णन (10 लाख रुपए)

टीम: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

टीम में खिलाड़ियों की संख्या-18 (6 विदेशी)

खरीदे गए खिलाड़ी: जॉर्जिया वेयरहैम (40 लाख रुपए), केट क्रॉस (30 लाख रुपए), एकता बिष्ट (60 लाख रुपए), शुभा सतीश (10 लाख रुपए), एस मेघना (30 लाख रुपए), सिमरन बहादुर (30 लाख रुपए), सोफी मोलिनक्स (30 लाख रुपए)

टीम: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स

यूपी वारियर्स

टीम में खिलाड़ियों की संख्या-18 (6 विदेशी)

खरीदे गए खिलाड़ी: डैनी व्याट (30 लाख रुपए), वृंदा दिनेश (1.3 करोड़ रुपए), पूनम खेमनार (10 लाख रुपए), साइमा ठाकोर (10 लाख रुपए), गौहर सुल्ताना (10 लाख रुपए)

यह भी पढ़ें- सिक्सर-सिक्सर या फिक्सर-फिक्सर...जानें गौतम गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई का असली सच क्या?

टीम: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना।

यह भी पढ़ें- 43 बॉल में 193 रन बनाकर इस खिलाड़ी ने रहा T10 में इतिहास, लगाए 22 छक्के, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts