सिक्सर-सिक्सर या फिक्सर-फिक्सर...जानें गौतम गंभीर और श्रीसंत की लड़ाई का असली सच क्या?

लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 के एक मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे गौतम गंभीर और गेंदबाजी कर रहे एस श्रीसंत के बीच तीखी नोंकझोक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

Gautam Gambhir Sreesanth Fight. लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 में एलिमिनेटर मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच लड़ाई हो गई। लाइव मैच में लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया और लड़ाई का असली कारण भी लोगों को बताया है। श्रीसंत ने कहा कि मैं किसी पीआर को हायर करके नहीं खेलता और साधारण आदमी हूं, आप सबको सच्चाई बता रहा हूं ताकि आप लोग सच का साथ दें।

 

Latest Videos

 

कब और क्यों हुई गंभीर-श्रीसंत के बीच लड़ाई

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 टूर्नामेंट के दौरान गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच एलिमिनेटर मैच लालाभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की है लेकिन इस जीत-हार से ज्यादा गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच हुई लड़ाई ज्यादा पॉपुलर हो गई। यह मामला तब सामने आया जब इंडिया कैपिटल्स की तरफ से गंभीर बैटिंग कर रहे थे और गुजरात जायंट्स की तरफ से श्रीसंत गेंदबाजी कर रहे थे। गंभीर ने श्रीसंत की गेंद पर छक्के और चौके मारे और इससे परेशान श्रीसंत ने गंभीर की तरफ घूरकर देखा। अब गंभीर कहां रूकने वाले थे और उन्होंने भी श्रीसंत को घूरकर देखा। अंपायर को भी बीच-बचाव के लिए दखल देना पड़ा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

श्रीसंत ने वीडियो पोस्ट में क्या सफाई दी

श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे घटना के बारे में लोगों को सच्चाई बता रहे हैं। श्रीसंत ने कहा कि देश के सभी क्रिकेटर्स के प्रति उनके मन में सम्मान है लेकिन गंभीर ने लाइव मैच में जिस तरह से अपशब्दों का प्रयोग किया, वह बर्दाश्त से बाहर था। श्रीसंत ने कहा कि गंभीर ने छक्का मारने के बाद फिक्सर-फिक्सर कहा। जबकि उनके पीआर के लोग अब कह रहे हैं कि वे सिक्सर-सिक्सर कह रहे थे लेकिन सच यही है कि उन्होंने फिक्सर-फिक्सर कहा और गंदी गाली दी। अंपायर के सामने भी ऐसा ही किया। श्रीसंत ने कहा कि सच यही है और मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि आप सच का साथ दें।

यह भी पढ़ें

43 बॉल में 193 रन बनाकर इस खिलाड़ी ने रहा T10 में इतिहास, लगाए 22 छक्के, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live