सार

T10 यूरोपीय क्रिकेट सीरीज में हमजा सलीम डार ने 43 बॉल में 193 रन बनाकर इतिहास रचा है। उन्होंने 22 छक्के और 14 चौके लगाए।

 

खेल डेस्क। T10 यूरोपीय क्रिकेट सीरीज (ईसीएस) में हमजा सलीम डार नाम के बल्लेबाज ने सिर्फ 43 बॉल में 193 रन बनाकर इतिहास रचा है। वह नाबाद रहे। उन्होंने अपनी तुफानी पारी में 22 छक्के लगाए। यह रिकॉर्ड 5 दिसंबर को कैटालुन्या जगुआर (सीजेजी) और सोहल हॉस्पिटलेट (एसओएच) के बीच खेले गए मैच में बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजेजी ने 10 ओवरों में 257 रनों का शानदार स्कोर बनाया।

मैच के हीरो सीजेजी के बल्लेबाज हमजा सलीम डार रहे। उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बनाकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरीं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 43 गेंदों की पारी में 22 छक्के और 14 चौके लगाए। हमजा ने अकेले ही अपनी टीम के रनों में 75% का योगदान दिया। उनकी स्ट्राइक रेट 449 रही। यूरोपीय क्रिकेट के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से हमजा सलीम डार का वीडियो शेयर किया गया है। यह वायरल हो गया है।

 

 

हमजा ने टी10 इतिहास में बनाया रिकॉर्ड

हमजा ने 193* की पारी खेलकर टी10 ईसीएन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने लेउस डु प्लॉय के रिकॉर्ड को तोड़ा। डु प्लॉय से केवल तीन अधिक गेंदों का सामना करने के बावजूद हमजा ने उनसे 30 रन अधिक बनाए। टी10 ईसीएन में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की लिस्ट में अब टॉप पर हमजा सलीम डार हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर ल्यूस डू प्लॉय, तीसरे पर गुरिंदर बाजवा, चौथे पर मेहबूब अली, पांचवें पर स्कॉट एडवर्ड्स और छठे पर अली हस्साब हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: भारत में नहीं पहली बार विदेश में होगी आईपीएल की नीलामी, 77 खिलाड़ियों के लिए 19 दिसंबर को लगेगी बोली

258 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सोहल हॉस्पिटलेट टीम 8 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। इस तरह जगुआर को 153 रनों से जीत मिली।

यह भी पढ़ें- India Vs Australia T20I series: आस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराकर भारत ने 4-1 से सीरीज जीता