टीम इंडिया की 'सुपर' जीत: श्रीलंका को 3-0 से हराकर टी20 सीरीज किया फतह

भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे 3 मैचों के टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप जीत हासिल की है। आखिरी मैच में भारत ने सुपर ओवर से श्रीलंका को  हरा दिया।

Ind Vs SL 3rd T20: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को कैंडी में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में परिणाम टाई हो गया। जीत-हार का फैसला सुपर ओवर से किया गया। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने सुपर ओवर में टीम इंडिया को 3 रन का टारगेट दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली गेंद में चौका जमाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से जीत लिया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाया। सलामी जोड़ी जल्द ही टूट गई। यशस्वी जायसवाल को 10 रनों पर महीश थीकशाना ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। यशस्वी की जगह पर आए संजू सैमसन खाता भी न खोल सके। एक तरफ शुभमन गिल क्रीज पर जमे हुए थे तो दूसरी ओर विकेट जल्दी जल्दी गिर रहे थे। सैमसन के बाद आए रिंकू सिंह 1 रन पर आउट हो गए। कप्तान सूर्य कुमार यादव भी महज 8 रन पर आउट हो गए। शिवम दुबे 13 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 39 रन पर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कुसल मेंडिस ने स्टंप आउट कर दिया। रियान पराग ने 26 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाया। रवि बिश्नोई ने 8 रन बनाया। मोहम्मद सिराज शून्य पर रन आउट हो गए।

Latest Videos

श्रीलंका ने मैच को करा दिया टाई, सुपर ओवर से फैसला

टीम इंडिया के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम ने रोमांचक तरीके से 20 ओवर्स खेलकर 8 विकेट गंवाकर 137 रन बना लिया। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 6 रन चाहिए था। कप्तान सूर्य कुमार यादव खुद गेंदबाजी करने आए और पांच रन ही बनने दिए। मैच टाई होने के बाद हार जीत का फैसला सुपर ओवर से किया गया।

सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया

सुपर ओवर में श्रीलंका ने 3 रन का टारगेट दिया था। गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने महज तीन गेंद फेंककर दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। केवल एक गेंद पर दो रन श्रीलंकाई बल्लेबाज बना सके। इसके जवाब में उतरे भारत के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने पहली बॉल पर चौका लगाकर जीत दिला दी। इस जीत से भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली।

यह भी पढ़ें:

Ind SL T20 series: भारत ने श्रीलंका को हराया, सूर्य कुमार प्लेयर ऑफ द मैच

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina