भारत-श्रीलंका महिला T20: आखिरी 3 मैचों के टिकट रेट जारी, महिला-स्टूडेंट के लिए खास ऑफर

Published : Dec 22, 2025, 07:06 PM IST
भारत-श्रीलंका महिला T20: आखिरी 3 मैचों के टिकट रेट जारी, महिला-स्टूडेंट के लिए खास ऑफर

सार

भारत-श्रीलंका महिला T20 सीरीज के आखिरी 3 मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होंगे। टिकट की कीमतें 125 रुपये (महिला/छात्र) और 250 रुपये (सामान्य) हैं। यह वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम की पहली सीरीज है।

तिरुवनंतपुरम: कार्यवट्टम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले भारत-श्रीलंका महिला T20 क्रिकेट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टिकट की कीमतें जारी कर दी गई हैं। खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकटों की कीमत काफी कम रखी है। महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए टिकट 125 रुपये, जनरल टिकट 250 रुपये और हॉस्पिटैलिटी सीटों के लिए 3000 रुपये तय किए गए हैं।

महिला-स्टूडेंट के लिए कम रखा गया है टिकट का रेट

मैच के टिकट की बुकिंग और गाइडलाइन्स के बारे में जानने के लिए, आप केरल क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज देख सकते हैं। महिलाओं और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर टिकट की कीमतें कम रखी गई हैं, ताकि महिला क्रिकेट को और बढ़ावा मिल सके। उम्मीद है कि भारत और श्रीलंका की मजबूत महिला टीमों के बीच इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए कार्यवट्टम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारी भीड़ जुटेगी। 

ये मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को होंगे। पांच मैचों की सीरीज के ये तीन अहम मुकाबले केरल में खेले जाएंगे। विशाखापत्तनम में कल हुए पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। दूसरा मैच भी कल विशाखापत्तनम में ही होगा। इसके बाद भारत और श्रीलंका की टीमें तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी।

क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का राजधानी में आना खेल प्रेमियों के लिए दोहरी खुशी की बात होगी। विशाखापत्तनम में पहले दो मैचों के बाद, दोनों टीमें 24 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी। इस सीरीज की एक और खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम पहली बार मैदान पर उतर रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत के खिलाफ U-19 एशिया कप जीतने पर पाक PM ने टीम को दिया बंपर इनाम!
Yuzvendra Chahal Luxury Home: BMW, बगीचा-जिम और...क्यों खास है चहल का बेंगलुरु वाला घर