वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्वकप के मैचों में 8वीं बार जीत दर्ज की है। इस जीत में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के छक्कों का बड़ा रोल है।
India wins over Pakistan. वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में शानदार सेलिब्रेशन हुआ। टीम के प्लेयर्स ने विश्वकप में लगातार तीसरी जीत को सेलिब्रेट किया। इसी दौरान वाइस कैप्टन हार्दिक पंड्या ने अपने कप्तान का इंटरव्यू लिया, जिसमें रोहित शर्मा ने लंबे-लंबे छक्के मारने का सीक्रेट उन्हें बता ही दिया।
हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा की बातचीत
पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा शानदार मूड में दिखाई दिए। मैच जीतने के बाद वे ग्राउंड पर कुछ खाते हुए दिखे और चटखारे लगाए। इसी दौरान हार्दिक पंड्या ने उन्हें पकड़ लिया और दनादन कई सवाल पूछ डाले। हार्दिक ने पूछा कि कैसा लग रहा है। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि अच्छा लग रहा है, जब आप इस तरह से जीतते हैं तो अच्छा ही लगता है। रोहित ने कहा कि मैं तो पिछले दो साल से ऐसा ही करने की कोशिश कर रहा था और यह अलग बात है कि अब यह होने लगा है।
क्या है रोहित शर्मा के लंबे छक्कों का सीक्रेट
हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा से पूछा कि आप मैदान पर पहलवानों की तरह से क्यों इशारा कर रहे थे। तब रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह मुझसे पूछ रहा था कि इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे मार लेते हो, तुम्हारे बैट में कुछ लगा है क्या। तब मैंने उससे कहा कहा कि भाई पावर बैट में नहीं पावर बाजुओं में है। इसके बाद हार्दिक ने कहा कि आपने अच्छा किया, हमें जब चौके पड़ रहे थे तो बुरा लगा था लेकिन जब आपने छक्के मारे तो हमें खुशी हुई कि चलो हमने तो इनसे अच्छी ही गेंदबाजी की।
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा
पाकिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 192 रनों का टार्गेट दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने इस टार्गेट को बौना बना दिया। रोहित ने 63 गेंद पर 86 रनों की पारी खेली। इसमें 6 चौके और 6 शानदार छक्के शामिल थे। इन छक्कों के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 300 छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित की पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 30.3 ओवर में 7 विकेट से हरा दिया।
यह भी पढ़ें
Watch Video: 24 घंटे में लाइन पर आए अख्तर, बोले- 'रोहित ने बहुत मारा' सचिन ने भी दिया जवाब