भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो और पुराने दिग्गजों के बीच गर्मागर्मी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। ऐसा ही कुछ वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच में हुआ। 

Sachin Tendulkar-Shoib Akhtar. अक्सर अपने शांत मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत पर शोएब अख्तर पर तगड़ा तंज कसा है। इसकी शुरूआत खुद शोएब अख्तर ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले की थी। तब सचिन शांत रहे थे, लेकिन जैसे भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, सचिन खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने शोएब अख्तर को ऐसा जवाब दिया कि उनकी पूरी गर्मी शांत हो गई और सब कुछ ठंडा-ठंडा हो गया।

Scroll to load tweet…

IND vs PAK: पहले जानें शोएब अख्तर ने क्या कहा था

भारत के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम में जोश भरने के लिए एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की। लेकिन इसके साथ अख्तर ने जो लिखा, वह ज्यादा खतरनाक था। शोएब अख्तर ने पोस्ट में सचिन तेंदुलकर को आउट करने वाली तस्वीर और अपने सेलिब्रेशन को शेयर किया। अख्तर ने लिखा कि कल कुछ ऐसा है तो ठंड रख। यानि वे कहना चाहते थे कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ ऐसे ही विकेट लेंगे और जश्न मनाएंगे। लेकिन हो गया इसका ठीक उल्टा।

Scroll to load tweet…

IND vs PAK: 24 घंटे बाद सचिन ने दिया करारा जवाब

शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को आउट करने और अपने जश्न की फोटो लगाई थी तो सचिन को भी गुस्सा आ ही गया। भारत ने जब पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया और रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर छक्कों की झड़ी लगा दी तो सचिन ने शोएब को करारा जवाब दिया। सचिन ने शोएब के उसी पोस्ट को दोबारा शेयर किया और लिखा कि-मेरे दोस्त, आपकी सलाह का हमने फॉलो किया और सब कुछ ठंडा ही रखा। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: 'बहुत याराना लगता है' पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने बाबर पर निकाली भड़ास