
India Withdraws From WCL: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का सेमी फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी कि 31 जुलाई 2025 को शाम 5:00 से बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाना था, लेकिन इस मैच से पहले ही युवराज सिंह और उनकी टीम ने बड़ा फैसला करते हुए इस मैच को खेलने से मना कर दिया। अब भारतीय चैपिंयंस WCL 2025 की रेस से बाहर हो गए हैं। लेकिन लीग से बाहर होने के बाद भी भारतीय चैंपियंस की खूब तारीफ की जा रही है और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सच्चा देशभक्त भी कह रहे हैं।
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड के ग्रुप स्टेज मुकाबले में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच को खेलने से मना कर दिया। इसके बाद 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला होना था, लेकिन इंडियन चैंपियंस के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया। इसी साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के साथ कोई भी मुकाबला नहीं खेलना चाहता, जिसके चलते उन्होंने लीग से बाहर होने का फैसला तक कर लिया। अब पाकिस्तान की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई है।
और पढे़ं- IND vs ENG: कौन है ओली पोप? कप्तानी में अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड- जानें
पाकिस्तान के खिलाफ मैच ना खेलने के फैसले पर भारतीय टीम की सराहना पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है। X पर Ayush Mhatre नाम से बने हैंडल पर युवराज सिंह और शिखर धवन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल के बहिष्कार के बाद भारत टूर्नामेंट से हट गया। शानदार काम टीम इंडिया...
एक अन्य यूजर ने लिखा- भारतीय टीम की तरफ से एक बड़ा डिसीजन पाकिस्तान के खिलाफ WCL सेमीफाइनल ना खेलने का।
वहीं, एक यूजर ने लिखा- दुनिया में कहीं भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करो, जैसे हमारे अनुभवी खिलाड़ियों ने WCL में किया। जांबाज खिलाड़ी, देश हमेशा पहले आता है।
इसी तरह से कई यूजर्स ने भारतीय चैपिंयंस की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच ना खेलने का फैसला सराहनीय है।
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त 2025 को खेला जाएगा। पाकिस्तान पहले ही अपनी जगह फाइनल में पक्की कर चुका है। अब बर्मिंघम के एडबेस्टन ग्राउंड में रात 9:00 बजे से 31 जुलाई को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। यह मैच जो भी टीम जीतती है, वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एंट्री करेगी। इस लीग में भारतीय चैंपियंस की बात की जाए तो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वह वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी और WCL 2025 के प्वाइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर थी।