
Team India Unwanted Record: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, अब तक चार मुकाबले में उसे एक में जीत मिली है। वहीं, एक मैच भारतीय टीम ड्रा करने में सफल रही। मैनचेस्टर में चार खिलाड़ियों के शतक के बावजूद भारतीय टीम मैच नहीं जीत पाई, लेकिन इस मैच को ड्रॉ करवा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। बता दें कि भारतीय टीम 89 साल से मैनचेस्टर में जीत के लिए तरस रही है।
मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल ने 90, शुभमन गिल ने 103, रवींद्र जडेजा ने 107* और वाशिंगटन सुंदर ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बावजूद भारतीय टीम ये मैच जीत नहीं पाई और अनवॉन्टेड रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, यह दसवां मौका था, जब भारत ने मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला, लेकिन उसे अभी तक इस मैदान पर जीत नहीं मिली है। 89 साल पहले 1936 में इस मैदान पर भारतीय टीम ने पहली बार मैच खेला था, तब से लेकर आज तक भारत ने एक भी मैच नहीं जीता। ऐसे में भारतीय टीम दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसने एक ही मैदान पर 10 मैच खेले और उसे एक भी जीत नहीं मिली है।
और पढे़ं- IND vs ENG: द ओवल ग्राउंड पर भारतीयों का जलवा, जानें किन 5 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
1. भारत- ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड, मैनचेस्टर- 10 मैच, 6 ड्रॉ- 4 हारे
2. ऑस्ट्रेलिया- नेशनल स्टेडियम कराची, पाकिस्तान- 9 मैच, 4 ड्रॉ- 5 हारे
3. बांग्लादेश, बंगबंधु नेशनल स्टेडियम ढाका, बांग्लादेश- 9 मैच, 2 ड्रॉ- 7 हारे
4. भारत- केनिंग्सटन ओवल बारबाडोस, वेस्ट इंडीज- 9 मैच, 2 ड्रॉ- 7 हारे
5. श्रीलंका- लॉर्ड्स, लंदन- 9 मैच, 6 ड्रॉ- 3 हारे
मैनचेस्टर में ये अनचाहा रिकार्ड बनाने से पहले भारत अपने नौवें मैच में पहली बार एजबेस्टन में जीत दर्ज कर पाया था। इससे पहले एजबेस्टन ग्राउंड में भारतीय टीम को 8 मैचों में सिर्फ एक ड्रॉ और 7 हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉर्ड्स, लंदन में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले की बात की जाए, तो इस मैदान पर भारतीय टीम ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है। 5 में हार और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे।