
England Playing 11 vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज खेली जा रही है। इसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है। इस लीग का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम में ऋषभ पंत के अलावा जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज को रेस्ट दिया गया है। तो वहीं, अब इंग्लैंड ने भी अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। कप्तान बेन स्टोक्स को आखिरी टेस्ट मैच से बाहर किया गया है। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा तीन और बदलाव इंग्लैंड की टीम में किए गए हैं, आइए जानें...
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच में कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। जोफ्रा आर्चर को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। वहीं, बेन स्टोक्स के दाहिने कंधे में चोट लगी थी। इसके कारण उनकी जगह स्पिन ऑल राउंडर जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, दो तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को टीम में एंट्री मिली हैं।
और पढे़ं- एक दो नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल के निशाने पर हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के चार मुकाबले की बात की जाए, तो पहला मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए ऐतिहासिक 336 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। अब भारतीय टीम पांचवें टेस्ट मैच को जीतकर इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।