IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल मैदान में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच से बाहर हो गए हैं।
Jasprit Bumrah Ruled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह से वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए पांचवा टेस्ट मैच ना खेलने की सिफारिश की है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है और भारतीय प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, आइए जानते हैं...
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने थे 3 मैच (Bumrah playing update)
बता दें कि तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज शुरू होने से पहले ही मेडिकल टीम और बीसीसीआई मैनेजमेंट ने मिलकर फैसला लिया था कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में बुमराह केवल तीन मैच ही खेलेंगे। वह पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ऐसे में पांचवें टेस्ट मैच से उन्हें रेस्ट दिया गया है। पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने 33 ओवर डालकर दो विकेट चटकाए थे। अब तक के तीन टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
और पढे़ं- वाशिंगटन सुंदर की लग्जरी लाइफ: करोड़ों की नेट वर्थ, मर्सिडीज और थार के मालिक
कौन ले सकता है जसप्रीत बुमराह की जगह (Akashdeep replacement Bumrah)
बीसीसीआई और भारतीय टीम के सामने एक बड़ा सवाल यह है कि अगर जसप्रीत बुमराह द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, तो उनकी जगह कौन टीम में शामिल होगा? रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह की जगह आकाशदीप को टीम में शामिल किया जा सकता हैं। चौथे टेस्ट मैच में पीठ दर्द की वजह से वो प्लेइंग 11 से बाहर थे। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11 (India vs England playing 11)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटर्न, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स।
