HBD Agastya Pandya: 5 साल का हुआ हार्दिक-नताशा का बेटा, देखें 10 फोटो
Cricket Jul 30 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
5 साल का हुआ अगस्त्य पांड्या
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बेटे का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। आज अगस्त्य पांड्या अपना पांचवा जन्मदिन मना रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मॉम के साथ रहता हैं अगस्त्य
पिछले साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा ने डिवोर्स ले लिया था। इसके बाद से अगस्त्य अपनी मां के साथ रहते हैं। हालांकि, हार्दिक भी साथ में मिलकर उनकी पेरेंटिंग करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद क्यूट हैं अगस्त्य
अगस्त्य पांड्या बेहद ही प्यारे दिखते हैं। इंस्टाग्राम पर agastyapandya.30 नाम से बने पेज पर उनकी मां अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिस पर 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैटिंग करते अगस्त्य
अगस्त्य पांड्या इस तस्वीर में अपने पापा का मुंबई इंडियंस का हेलमेट लगाए नजर आ रहे है और हाथों में बैट पकड़े लगता है बल्लेबाजी करने जा रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अगस्त्य की पापा के साथ की ट्विनिंग
इस फोटो में अगस्त्य पांड्या अपने पापा के साथ ट्यूनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने ब्लैक पैंट और व्हाइट कलर की सैंडो पहनी हुई है और कमर पर हाथ रखे पोज दे रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अगस्त्य का पापा को दुलार
इस फोटो को देखकर आपका दिल भी भर आएगा। इसमें अगस्त्य अपने पापा को अपनी गोद में सुलाते हुए नजर आ रहे हैं और हार्दिक भी सुकून की नींद ले रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मॉम के साथ मस्ती
अगस्त्य पांड्या अपनी मां नताशा के साथ भी खूब मस्ती और चिल आउट करते नजर आते हैं। इस फोटो में दोनों एक बेंच पर बैठे हुए स्टाइलिश पोज दे रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नताशा की परफेक्ट फैमिली
डिवोर्स के बाद से नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे के साथ अलग रहती हैं। इस फोटो में वह अपने बेटे और पेट के साथ सीढ़ियों पर बैठे फोटो क्लिक करवा रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पहला बच्चा जिसने मम्मी पापा की वेडिंग की अटेंड
मई 2020 में शादी करने के बाद हार्दिक ने 2023 में जयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी, जिसमें उनका बेटा भी शामिल था और वह पहला बच्चा है, जिसने अपनी मां और पापा की शादी अटेंड की।