India vs England 5th Test Match 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच लंदन केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में...
Top Indian Scorers At Oval London: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज खेली जा रही है। जिसका पांचवा और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसे द ओवल ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। इस सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम पांचवा और आखिरी टेस्ट मुकाबला जीत कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। लंदन के द ओवल ग्राउंड में भारतीयों का रिकॉर्ड कैसा रहा और किस क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा रन इस पिच पर बनाएं, आइए आपको बताते हैं।
द ओवल ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs by Indian at Oval)
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ लंदन के केनिंग्टन ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन टेस्ट मैच में इस पिच पर 443 रन अपने नाम किए हैं।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर किसी भी रिकॉर्ड में पीछे नहीं हैं। द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने केनिंग्टन ओवल के चार मुकाबले में 272 रन अपने नाम किए हैं।
और पढे़ं- एक दो नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल के निशाने पर हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
रवि शास्त्री
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस मैदान पर दो मुकाबले पर 253 रन बनाए हैं।
केएल राहुल
लंदन के केनिंग्टन ओवल में केएल राहुल अब तक दो मुकाबले में 249 रन बना चुके हैं। वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में द ओवल ग्राउंड को वह अच्छी तरह से जानते हैं और आखिरी मुकाबले में यहां पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
गुंडप्पा विश्वनाथ
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ भी केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में तीन मैचों में 241 रन बना चुके हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर हैं।
