T20 नहीं खेलेंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा, जानें अफ्रीकी दौरे के लिए BCCI ने क्यों चुने तीन कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले जाएंगे।

 

India Tour South Africa. दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का चयन कर लिया। बीसीसीआई ने बतान दिया कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फिलहाल व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलने की इच्छा जताई है। इसकी वजह से टी20 टीम में दोनों खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों का भी चयन किया है। सूत्रों की मानें भारतीय बोर्ड आने वाले टी20 वर्ल्डकप 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखकर टीम का चयन कर रही है। इससे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है।

भारत की टेस्ट टीम में कौन-कौन शामिल

Latest Videos

बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। इनके अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत की वनडे टीम में कौन शामिल

भारत की वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है। इस टीम में रितुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को चुना गया है।

 

 

भारत की टी20 टीम में कौन से खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर को चुना गया है।

क्यों चुने गए तीन कप्तान

बीसीसीआई ने टेस्ट टीम के लिए रोहित शर्मा, वनडे टीम के लिए केएल राहुल और टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए नई टीम तैयार की जा रही है। हार्दिक पंड्या चोट की वजह से तीनों टीमों में शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: कितनी टीमों ने किया क्वालीफाई, कब-कहां होगा टूर्नामेंट? क्या है फॉर्मेट

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News