T20 World Cup 2024: कितनी टीमों ने किया क्वालीफाई, कब-कहां होगा टूर्नामेंट? क्या है फॉर्मेट

Published : Nov 30, 2023, 09:34 AM ISTUpdated : Nov 30, 2023, 09:37 AM IST
t20 world cup

सार

टी20 वर्ल्डकप का आयोजन जून 2024 में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट पहले बार अमेरिका में भी खेला जाएगा। इस बार के टी20 टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज के हाथ में है। 

T20 World Cup 2024. वनडे वर्ल्डकप 2023 खत्म हो चुका है और अब सारा फोकस टी20 वर्ल्डकप 2024 पर हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का टी20 वर्ल्डकप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट जून के पहले सप्ताह में होने की पूरी संभावना है। 30 जून को टी20 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। पहली बार टी20 टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। अभी तक 19 टीमों ने टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है। बाकी की 1 टीम का फैसला भी जल्द कर लिया जाएगा।

19 टीमें टी20 वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई

इस बार के टी20 वर्ल्डकप में कई नई टीमें दिखाई देने वाली हैं। वर्ल्ड की 10 बड़ी टीमों के अलावा स्कॉटलैंड और आयरलैंड की टीमें भी टी20 विश्वकप खेलेंगी। पूर्वी एशिया से पापुआ न्यू गिनी की टीम क्वालीफाई कर चुकी है। कनाडा, नेपाल और ओमान की टीमें भी क्वालीफई कर गई हैं। नामिबिया की टीम भी विश्वकप खेलेगी। अभी तक 19 टीमों ने इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है। जबकि 20वीं टीम के लिए यूगांडा, जिम्बाबवे, केन्या और नाइजीरिया के बीच से कोई भी 1 टीम टूर्नामेंट खेलेगी। इसका चयन भी क्वालीफायर राउंड में जीत-हार से किया जाएगा।

 

 

टी20 वर्ल्डकप 2024 का फॉर्मेट

रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 विश्वकप 2024 में 5-5 टीमों के कुल 4 ग्रुप बनाए जाएंगे। हर ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी। यहां से नॉकआउट मैच खेले जाएंगे और अपने मैच जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। फिर नियमानुसार नंबर 1 पर रहने वाली टीम नंबर 4 से सेमीफाइनल खेलेगी जबकि नंबर 2 और नंबर 3 की टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। दोनों की विजेता टीमें 30 जून को फाइनल मैच खेलेंगी। टी20 वर्ल्डकप 2024 में फाइनल सहित कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के स्टार बॉलर मुकेश कुमार ने शुरू की दूसरी पारी, जानें कौन है क्रिकेटर की दुल्हनियां

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL