Wimbledon 2025: दीपक चाहर और जया का क्लासी लुक बना सोशल मीडिया का फेवरेट

Published : Jul 09, 2025, 10:52 AM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 10:55 AM IST
Deepak-Chahar-Wimbledon-2025-photos

सार

Deepak Chahar stylish look Wimbledon: दीपक चाहर और जया भारद्वाज विंबलडन 2025 में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ।

Deepak Chahar Wimbledon 2025 photos: टेनिस की सबसे बड़ी लीग विंबलडन 2025 इंग्लैंड में खेली जा रही है, जिसमें टेनिस के दिग्गज धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं और उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए इंडियन भी पहुंच रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मैच देखने के लिए विंबलडन पहुंचे। इस बीच भारतीय टीम के प्लेयर दीपक चाहर भी अपनी वाइफ के साथ विंबलडन का मैच देखने के लिए पहुंचे और अपनी स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आइए आपको दिखाते हैं दीपक चाहर और जया भारद्वाज का स्टाइलिश लुक...

 

 

व्हाइट ब्लैक कॉम्बिनेशन में नजर आए दीपक-जया(Deepak Chahar wife Jaya Bhardwaj Wimbledon look)

इंस्टाग्राम पर दीपक चाहर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह विंबलडन 2025 देखने के लिए इंग्लैंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का थ्री पीस सूट पहना, आंखों में चश्मा लगाए वह बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। तो वहीं, उनकी वाइफ जया चाहर ने व्हाइट कलर की शॉर्ट मिडी ड्रेस पहनी, जिसके ऊपर फ्लोरल एंब्रॉयडरी की हुई है। सोशल मीडिया पर दीपक चाहर और जया भारद्वाज की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 4 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया माय फेवरेट कपल, वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों की जोड़ी कमाल है।

 

 

मुंबई के लिए आईपीएल खेलते नजर आए दीपक चाहर (Indian cricketer at Wimbledon 2025)

दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग में पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे, लेकिन इस साल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। वह 7 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 37 रन भी टीम के लिए जोड़े। अब तक के आईपीएल करियर में दीपक चाहर ने 95 मैच में 88 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि दीपक चाहर ने साल 2022 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी की थी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11