काले रंग के लिबास में नताशा स्टेनकोविक ने मचाई सनसनी, धुआं-धुआं कर दिया माहौल

Published : Dec 29, 2024, 12:10 PM IST
Indian cricketer Hardik pandya ex wife Natasa Stankovic shared photo in black colour dress on her Instagram account looking killer

सार

Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक को हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में देखा जाता है। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। 

Hardik Pandya ex wife Natasa post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी साल उनका तलाक भारतीय ऑलराउंडर के साथ हुआ था, इसके बाद वह एक महीने के लिए अपने बेटे को लेकर होमटाउन सर्बिया चली गई थी। लोगों ने दोनों के डाइवोर्स पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी थी। हार्दिक साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले क्रिकेटर बने, जिसके पीछे की वजह उनका और नताशा का अलग होना भी था। अलग होने के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में जी रहे हैं। दोनों अलग जरूर हो गए हैं, लेकिन बेटे की फिक्र उन्हें है। उनके बेटे अगस्त्य को कभी हार्दिक के साथ, तो कभी नताशा के साथ देखा जाता है।

नताशा स्टेनकोविक अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अक्सर वीडियो और फोटो शेयर करती हुई दिखाई देती रहती हैं। बीते शनिवार कौन होने ब्लैक रंग के ड्रेस में शानदार तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में काले चश्मे के साथ वह किलर लग रही हैं। फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स देने में लगे हुए हैं। कोई उन्हें दिल भरी इमोजी भेज रहा है, तो कोई उनके हार्दिक पांड्या से कनेक्ट करके मजे ले रहा है। कभी भी फैंस नताशा स्टेनकोविक को हार्दिक को लेकर टारगेट करने से पीछे नहीं हटते हैं। स्मोक बैकग्राउंड में खड़ी नताशा का अंदाज एकदम अलग दिखाई दे रहा है। हाथों में उन्होंने कांच का ग्लास भी ले रखा है।

 

 

इंस्टाग्राम पर नताशा की फैन फॉलोइंग

हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ को इंस्टाग्राम पर भारी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। 4.2 मिलियन उनके फॉलोअर्स है। वहीं, 363 लोगों को हुआ फॉलो करती हैं। हमेशा उन्हें जिम, पार्क, मस्ती और घूमते हुए फोटो और वीडियो शेयर करते देखा जाता है। बेटे के साथ भी वह खेलती हुई नजर आती हैं। नताशा की पोस्ट का इंतजार फैंस को भी काफी बेसब्री से रहता है। जैसे ही नताशा का पोस्ट आता है, वैसे ही फैंस अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर देते हैं। उनके स्टाइलिश लुक फॉर फैंस मर मिटते हैं।

 

 

क्या करती हैं नताशा स्टेनकोविक?

नताशा स्टेनकोविक पेशे से सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास लगभग 20 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है। सत्याग्रह फिल्म से उन्होंने साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा था। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में भी उन्हें देखा गया था। रैपर बादशाह का सॉन्ग डीजे वाले बाबू में नताशा डांस की भूमिका निभाई थी। यह गाना काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था। इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नताशा इस समय एक मुख्य नाम बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:

VIDEO: खड़े होकर साइकिल चलाने लगीं सारा तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया में दिखाया टैलेंट

विराट-अनुष्का के 5 आलीशान प्रॉपर्टी देख पकड़ लेंगे सिर, करोड़ों में है कीमत

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल