मोहम्मद शमी की बेटी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया मन मोह लेना वाला डांस-Watch Video

Published : Aug 14, 2024, 10:42 AM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 10:45 AM IST
Mohammed-Shami-daughter-aaira-Jahan-dances-on-vande-Mataram

सार

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आयरा जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह वंदे मातरम् गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो उनकी मां हसीन जहां ने शेयर किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इस समय क्रिकेट फील्ड से दूर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इस बीच मोहम्मद शमी की बेटी आयरा जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उनकी मां हसीन जहां ने शेयर किया हैं। इस वीडियो में वह स्वतंत्रता दिवस से पहले देश भक्ति गाने वंदे मातरम् पर अद्भुत डांस करती हुई नजर आ रही हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं मोहम्मद शमी की बेटी आयरा जहां का यह खूबसूरत वीडियो...

 

 

वंदे मातरम् गाने पर डांस करती मोहम्मद शमी की बेटी

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने अपने ऑफिशियल पेज पर अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोहम्मद शमी और हसीन जहां की बेटी आयरा जहां वंदे मातरम् गाने पर पैट्रियोटिक डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। उनका डांस बहुत ही ग्रेसफुल लग रहा हैं। इस वीडियो में उन्होंने व्हाइट ऑरेंज और ग्रीन कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी है और वह काफी बड़ी भी दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर शमी की बेटी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

6 साल बाद पिता से मिली थी शमी की बेटी

हाल ही में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी आयरा जहां से 6 साल के बाद अपने पिता मोहम्मद शमी से मिली हैं। बता दें कि 2018 में हसीन जहां में मोहम्मद शमी पर यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था और तब से वह उनसे अलग रह रही है और उनकी बेटी आयरा उनके साथ कोलकाता में रहती हैं। वहीं, शमी पिछले कुछ समय से क्रिकेट फील्ड से दूर है क्योंकि उनकी सर्जरी हुई थी। लेकिन जल्द ही मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

और पढ़ें-कौन हैं Jasmin Walia, जो हार्दिक पांड्या के टूटे दिल को रही हैं जोड़ !

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL