Hasin Jahan latest video on independence day: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने 15 अगस्त की मौके पर अपना खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और t20 सीरीज खेलने के बाद रेस्ट मोड पर है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शमी की वाइफ हसीन जहां ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह महिमा चौधरी के फेमस गाने आई लव माय इंडिया पर खूबसूरत डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं हसीन जहां का यह वायरल वीडियो...
आई लव माय इंडिया पर क्रिकेटर की वाइफ का वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह सफेद कलर की साड़ी पहने खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। उनके साथ केसरिया और हरा रंग का लहंगा पहने दो लड़कियां और हैं और यह तीनों ही आई लव माय इंडिया गाने पर बेहद प्यारा डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए हसीन जहां ने लिखा- "हैप्पी इंडिपेंडेंस डे... लड़ी लड़ाई वीरों की तरह, जब खून खौल फौलाद हुआ मरते दम तक डटे रहे वह तभी तो देश स्वतंत्र हुआ।" इतना ही नहीं हसीन जहां ने अपने कैप्शन में यह भी लिखा कि "क्या सच में देश स्वतंत्र है? दुश्मन देश छोड़कर चला गया। अपनों ने धर्म के नाम पर लोगों को बांध दिया, कोई सत्ता का तो कोई औदे का गुलाम बना, आज भी देश अमीरों का गरीबों का ना कोई नाम बना, ना आत्मसम्मान बना, रिश्वत का, रिवाज और सच्चाई का इम्तिहान बना, देश की बेटियों की इज्जत लूटकर मर्दों का शान बना, हर जगह रुसवा, बेबसी, आंसू, शर्म बना। तभी क्या हमारा भारत महान बना?
वायरल हुआ हसीन जहां का वीडियो
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर किया गया हसीन जहां का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया गया। कोई उन्हें ब्यूटीफुल कह रहा है तो कोई उनकी परफॉर्मेंस को ग्रेट परफॉर्मेंस कह रहा है।
शमी की बेटी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर किया डांस
मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के अलावा उनकी बेटी आयरा जहां ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेहद खूबसूरत डांस किया। सफेद रंग की साड़ी पहने आयरा वंदे मातरम पर बेहद खूबसूरत डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
और पढ़ें- 15 अगस्त पर भारत ने अब तक खेल 6 मैच, जानें कितने में मिली जीत