भाई ने फुल गर्दा मचा दिया- जब काला चश्मा फ्रेम क्विक स्टाइल के साथ बल्ला लिए नाचे विराट कोहली

Published : Mar 15, 2023, 07:34 AM IST
Virat Kohli dances with Kala chashma fame quick style

सार

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक डांसिंग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्दा मचा रहा है, जिसमें वह काला चश्मा फेम क्विक स्टाइल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली का हर अंदाज सबसे जुदा होता है। भले वह मैदान पर बल्लेबाजी करें या सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो, उनका हर स्टाइल उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाता है। ठीक इसी तरह से हाल ही में विराट कोहली मुंबई में काला चश्मा ग्रुप क्विक स्टाइल के साथ चिल करते नजर आए और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्विक स्टाइल डांस के साथ मजेदार भांगड़ा करते हैं।

क्विक स्टाइल संग विराट का धांसू डांस

विराट कोहली ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दुनिया के मशहूर नॉर्वेजियन डांस क्रू क्विक स्टाइल के डांस के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि क्विक स्टाइल के डांसर इस समय अपने भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान मुंबई में वह विराट कोहली से मिले और सभी ने मिलकर मजेदार डांस किया। इस वीडियो में एक डांसर हाथ में बल्ला लिए नजर आ रहा है और इससे फोन पर बात करने लगता है। इसे देखकर विराट कोहली आते हैं और इससे उठाकर मजेदार पंजाबी डांस करना शुरू कर देते हैं। उनके साथ काला चश्मा फ्रेम ग्रुप भी मजेदार डांस कर रहे हैं।

 

 

फैंस बोले गर्दा मचा दिया विराट भैया

सोशल मीडिया पर काला चश्मा फेम डांस क्रू के साथ विराट कोहली का यह डांस तेजी से वायरल हो रहा है और 27 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, विराट की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस पर फायर इमोजी बनाई। तो वहीं फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा फुल गर्दा मचा रहे हैं भाई विराट भैया... तो वहीं एक ने लिखा कि यह तो नया ट्रेंड सेट है। कुछ लोगों ने इस पर कमेंट किया सुपर से ऊपर।

 

 

वर्कफ्रंट

विराट कोहली के लिए यह समय एकदम उनके हक में चल रहा है। इस समय वह फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार टेस्ट सेंचुरी लगाई। दूसरी ओर द क्विक स्टाइल डांस ग्रुप की बात की जाए तो इस ग्रुप ने काला चश्मा सहित कई बॉलीवुड गानों पर जबरदस्त डांस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हाल ही में उन्होंने जेड़ा नशा पर एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया था। अपने भारत दौरे के दौरान भी वह कई क्रिएटिव वीडियो बनाते नजर आए।

औऱ पढ़ें- धवन का दबंग रूप, पुलिस की वर्दी में गब्बर का स्टाइल देख बोले लोग- पार्ट टाइम जॉब ढूंढ ली क्या

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट