इस खिलाड़ी की वाइफ का वर्कआउट वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग, इस तरह खुद को फिट रखती हैं ये सेलिब्रिटी

Published : Mar 14, 2023, 01:34 PM IST
sagarika ghatge workout video goes viral

सार

बॉलीवुड की चक दे गर्ल और मशहूर क्रिकेटर रहे जहीर खान की वाइफ इन दिनों अपने फिटनेस मोटिवेशन को लेकर खूब चर्चा में है और हाल ही में उन्होंने अपना एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन क्रिकेटर जहीर खान की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म चक दे इंडिया में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, काफी समय से वह बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इस बीच हाल ही में सागरिका ने अपना एक लेटेस्ट वर्क आउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में हार्ड कोर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। उनके फिटनेस गोल को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे...

चक दे गर्ल का धांसू वीडियो

सागरिका ने हाल ही में अपना एक जिम सेशन का वीडियो शेयर किया है। इसे पोस्ट करते हुए लिखा- "हर एक्सरसाइज प्रोग्रेस है, अपने बहाने से ज्यादा मजबूत बनो..." इस वीडियो में सागरिका ब्लैक कलर की स्लीवलैस टी शर्ट और टाइट्स पहने जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। पहले वह एक रोलर के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं, फिर इसके बाद वह ट्रेडमिल पर रनिंग करती नजर आईं, फिर उन्होंने स्टेप्स पर जंप किया और इसके बाद वह एक बड़ी सी बॉल के साथ बैलेंस करती नजर आई और वेटलिफ्टिंग भी की। सागरिका का यह वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक महज 1 घंटे में 8 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, लोग उनके फिटनेस मोटिवेशन की तारीफ कर रहे हैं, तो कई यूजर्स कह रहे हैं कि क्या चक दे इंडिया- टू की तैयारी चल रही है?

 

 

सागरिका का हर लुक है कमाल

बता दें कि अपने वर्कआउट वीडियो के अलावा सागरिका घाटगे अपने कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, जिसमें उनके लुक्स की खूब तारीफ की जाती है। कभी नो मेकअप लुक में उन्हें खूब पसंद किया जाता है, तो कभी साड़ी में वह फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। बता दें कि सागरिका घाटगे के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स है, जिनके लिए वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

 

 

2017 में हुई थी सागरिका और जहीर की शादी

बता दें कि जहीर खान और सागरिका ने 23 नवंबर 2017 में शादी की थी। सागरिका एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह कोल्हापुर के शाहू महाराज की रॉयल फैमिली से जुड़ी हैं। उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होलकर तृतीय की बेटी हैं।

ये भी पढ़ें- इतनी बड़ी और प्यारी हो गई इस क्रिकेटर की बेटी, पिता के साये के बिना ऐसे जी रही अपनी जिंदगी

PREV

Recommended Stories

Matheesha Pathirana: 18 cr. सिर्फ एक खिलाड़ी पर KKR ने क्यों उड़ाया, पथिराना के 'मोस्ट वान्टेड' बनने की 3 वजह
IPL Auction 2026: प्रशांत-कार्तिक जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?