India vs Australia: टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद अब वनडे में आमने सामने होंगी दोनों टीमें, जानें पूरा शेड्यूल

चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम अब कंगारुओं को वनडे सीरीज में शिकस्त देने की तैयारी कर रही है।

Deepali Virk | Published : Mar 14, 2023 3:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैक टू बैक मैच खेले जा रहे हैं। जिसकी पहली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली और चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की तैयारी कर रही है, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होगी। आइए हम आपको बताते हैं इसका शेड्यूल टाइमिंग और वेन्यू...

वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैच की बात की जाए तो इसमें कंगारू की टीम भारतीय टीम पर भारी पड़ी है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक 143 ओडीआई खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 80, तो वहीं भारत ने 53 मैच अपने नाम किए। वहीं, 10 वनडे मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

किस दिन होगी वनडे मैच की शुरुआत

पहला वनडे मुकाबला- 17 मार्च, मुंबई वानखेडे स्टेडियम

समय- दोपहर 1:30

दूसरा वनडे मुकाबला- 19 मार्च,डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम,  विशाखापट्टनम

समय- दोपहर 1:30

तीसरा और फाइनल वनडे मुकाबला- 22 मार्च, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

समय- दोपहर 1:30

कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट मैच की तरह वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा आप मैच से जुड़े लाइव, अपडेट्स और रिकॉर्ड एशियानेट की ऑफिशियल वेबसाइट (https://hindi.asianetnews.com/sports) पर भी देख सकते हैं। टीवी पर डीडी, जियो टीवी और स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इन मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

वनडे की टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान) युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जैंपा।

और पढ़ें- काउच पर लेटे लेटे चहल की वाइफ ने दिए ऐसे किलर पोज, देखकर यूजर्स भी बोले मुझे यूजी भाई से जलन हो रही है

Read more Articles on
Share this article
click me!