हंस हंस कर हो जाएंगे लोटपोट, जब देखेंगे मैच के दौरान फील्डिंग का ये नजारा

क्रिकेट मैच के दौरान कई बार ऐसे मजेदार वाकिया होते हैं, जिसे देखकर हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। कुछ इसी तरीके का एक वीडियो दोनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते मजेदार वीडियो।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट चाहे इंटरनेशनल लेवल पर हो या गली क्रिकेट हमारे देश में क्रिकेट को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। लगभग सभी उम्र के लोग क्रिकेट खेलना और उसे देखना भी खूब पसंद करते हैं। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसे वाकिया हो जाते हैं, जो खिलाड़ियों के लिए काफी असहज स्थिति पैदा कर देते हैं और सोशल मीडिया पर तो खूब ही वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो मैच के दौरान इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें एक फील्डर ऐसी फील्डिंग कर रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे....

जब आपका दिन ही खराब हो

Latest Videos

ट्विटर पर Godman Chikna नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप देखेंगे कि एक लोकल मैच के दौरान बैट्समैन शार्ट फाइन लेग पर गेंद को हिट करता है और बॉल शॉर्ट थर्ड मैन खिलाड़ी के ऊपर से उछलती है और वह खिलाड़ी उसका पीछा करना शुरू करता है लेकिन बार-बार बॉल हाथ में आकर उसके हाथ से निकल जाती है। अंत में जब वह बॉल को पकड़ने के लिए बाउंड्री के पास जाता है तो वह बॉल को पकड़ भी लेता है, लेकिन यह बॉल उछल कर उसके हाथ से बाउंड्री पार चली जाती है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बॉल और फील्डर के बीच चूहे बिल्ली का खेल चल रहा हो।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फील्डर का वीडियो

इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया गया- "उसने बहुत कोशिश की और इतनी दूर पहुंच गया, लेकिन अंत में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" इस वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, एक ही यूजर ने कमेंट किया कि 'जब दिन आपके पक्ष में नहीं हो, तो कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है।' एक यूजर ने लिखा कि 'यह अब तक की सबसे बेस्ट फील्डिंग परफॉर्मेंस है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'बाबू राव आप्टे क्रिकेट खेलते हुए।' एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि 'ऊपर वाले को जो करना है कर के ही रहता है', फिर चाहे आप कितनी ही कोशिश क्यों ना कर लें।

और पढे़ं- India vs Australia: टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद अब वनडे में आमने सामने होंगी दोनों टीमें, जानें पूरा शेड्यूल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द