भारत-पाकिस्तान मैच में शोएब अख्तर से लड़ने के लिए तैयार है वीरू पाजी, दे दी खुली चुनौती

India vs Pakistan ODI world cup match: मंगलवार को आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को लड़ने का खुला चैलेंज दे दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान जैसी दो टीमें आमने सामने होती है, तो इस मैच का रोमांच अलग ही लेवल पर होता है और फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गजों को भी इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। मंगलवार को आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी किया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महा मुकाबला होने वाला है। इसे लेकर भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर को क्या कहा आइए आपको बताते हैं...

शोएब अख्तर से लड़ाई के लिए तैयार है वीरू पाजी

Latest Videos

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बाबर आजम के अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि "हर कोई जानता है कि सारा ध्यान भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर होने वाला है। मैं उस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर के साथ लड़ाई के लिए तैयार हूं।" इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड कहता है कि भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से कोई भी मैच नहीं हारा है। हम 7-0 से आगे हैं, जिसमें हमने केवल एक बार लक्ष्य का पीछा किया। हर बार भारत ने पहले बल्लेबाजी की और मैच जीतने वाला स्कोर बनाया। वीरू पाजी ने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि उस दिन (15 अक्टूबर) को क्या होगा, लेकिन जो टीम दबाव को अच्छे से संभाल लेगी वह जीतेगी।

टी20 वर्ल्ड कप में हार का बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम

पिछले साल t20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को पाकिस्तान से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में रोहित शर्मा इस बार दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बाबर आजम के खिलाफ एड़ी चोटी का जोर लगाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022, एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की कप्तानी कर चुके हैं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की कप्तानी करते हुए भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताई थी। 12 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम से इतिहास को दोहराने की उम्मीद की जा रही है।

और पढ़ें- सोशल मीडिया पर एक्स्ट्रा हॉट हुए Hardik Pandya और Natasa stankovic, बस एक दूसरे को करने ही वाले थे लिप लॉक

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा