मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या के भाई को मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट, 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी जालसाजी का आरोप

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर 2021 में एक बिजनेस शुरू किया था।

Hardik Pandya step brother arrest: मुंबई पुलिस ने मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई को धोखाधड़ी के केस में अरेस्ट किया है। सौतेले भाई वैभव पांड्या पर अपने ही दो भाईयों हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या से करीब 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। यह धोखाधड़ी 2021 में शुरू किए गए एक कंपनी का धन डायवर्ट कर करने का आरोप है।

दरअसल, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर 2021 में एक बिजनेस शुरू किया था। बिजनेस डीड के अनुसार, तीनों भाईयों का इस बिजनेस में होने वाली प्रॉफिट का शेयर तय किया गया कि हार्दिक व कुणाल पांड्या का हिस्सा 40 प्रतिशत होगा जबकि वैभव पांड्या का 20 प्रतिशत शेयर होगा। इस पार्टनरशिप फर्म की देखरेख की जिम्मेदारी वैभव पांड्या की थी। लेकिन आरोप है कि वैभव पांड्या ने बिजनेस में होने वाले मुनाफा को अपने दो बिजनेस पार्टनर्स भाइयों को साझा करने की बजाय अपनी एक दूसरी कंपनी में डायवर्ट कर दिया।

Latest Videos

हार्दिक की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुंबई पुलिस में अपने सौतेले भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज कर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जांच शुरू कर दी। वैभव पांड्या पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगने के बाद अरेस्ट कर लिया गया है।

हार्दिक मुंबई इंडियन्स का कप्तान बन सुर्खियों में आए

हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के शुरू होने के पहले गुजरात टाइटन्स से सीधे मुंबई इंडियन्स मैनेजमेंट ने डील कर खरीद लिया। बीसीसीआई द्वारा डील को वैध करार दिए जाने के बाद अचानक से मुंबई इंडियन्स ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त कर दिया। हालांकि, इस फेरबदल से मुंबई इंडियन्स के प्रशंसक बहुत खुश नहीं थे। उधर, लीग शुरू होने के बाद मुंबई इंडियन्स की हार ने प्रशंसकों को और निराश कर दिया। पहला तीन मैच हारने वाली मुंबई इंडियन्स के लिए राहत यह कि वह अपना मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीतकर फैन्स का गुस्सा कुछ कम की है।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 SRH Vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को दो रनों से हरा सीजन की तीसरी जीत की हासिल, नीतीश कुमार रेड्डी की आतिशी बल्लेबाजी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live