क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत? सरकार के फैसले पर सबकी नजर

Published : Oct 01, 2024, 11:44 AM IST
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत? सरकार के फैसले पर सबकी नजर

सार

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी सरकार के फैसले पर निर्भर करेगी। सुरक्षा कारणों से पिछले एक दशक से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

कानपुर: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे को केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के लिए हमें सरकार की अनुमति चाहिए होती है। इसलिए भारत को पाकिस्तान जाना है या नहीं, इसका फैसला केंद्र सरकार ही करेगी।'

2025 का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आगामी 19 फरवरी से 09 मार्च तक पाकिस्तान में खेला जाना है। राजनयिक गतिरोध और सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पिछले एक दशक से पाकिस्तान दौरे पर जाने से बच रही है। भारत और पाकिस्तान की टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है।  

 

आज से ईरानी कप

कानपुर: मौजूदा रणजी चैंपियन मुंबई और शेष भारत के बीच ईरानी कप क्रिकेट मैच मंगलवार से लखनऊ के मैदान पर शुरू होगा। मुंबई टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे और शेष भारत की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। 

इस ईरानी कप के लिए सर्फराज खान, यश दयाल, ध्रुव जुरेल को भारतीय क्रिकेट टीम से रिलीज कर दिया गया है। इन तीनों को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली थी। इसलिए इन्हें ईरानी कप खेलने का मौका दिया गया है। सर्फराज मुंबई और जुरेल, दयाल शेष भारत टीम में हैं।

 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती ऑस्ट्रेलिया

ब्रिस्टल (इंग्लैंड): मेजबान इंग्लैंड को अपनी ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार रात खेले गए 5वें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 49 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 49.2 ओवर में 309 रन पर ऑलआउट हो गया। बेन डकेट ने 107 और हैरी ब्रूक ने 72 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20.4 ओवर में 2 विकेट पर 165 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। डीएलएस नियम के मुताबिक 49 रन से आगे होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया।

बांग्लादेश में सीरीज खेलने को तैयार द. अफ्रीका

जोहान्सबर्ग: हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका तैयार हो गया है। बांग्लादेश में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद द. अफ्रीकी टीम ने दौरा करने का फैसला किया है। टीम अक्टूबर-नवंबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। 16 अक्टूबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होने वाली टीम 21 अक्टूबर से मेजबान टीम के खिलाफ ढाका में पहला टेस्ट और 29 अक्टूबर से चटगांव में दूसरा टेस्ट खेलेगी।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL