विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, कानपुर टेस्ट में 'भगवान' को छोड़ दिया पीछे

कानपुर टेस्ट मैच में विराट कोहली ने सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने यह उपलब्धि अपने 535वें अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की, जबकि सचिन को इसके लिए 623 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2024 12:31 PM IST

कानपुर: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब कानपुर टेस्ट मैच के दौरान, विराट कोहली ने सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का एक दुर्लभ रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

जी हां, 35 वर्षीय विराट कोहली ने अपने 535वें अंतरराष्ट्रीय मैच (594 पारियों) में 27,000 रन पूरे किए। इससे पहले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगकारा (28,016) और रिकी पोंटिंग (27,483) ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Latest Videos

 

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे करने के लिए पूरे 623 पारियां ली थीं। लेकिन अब विराट कोहली ने केवल 594 पारियों में 27 हजार रन का आंकड़ा पार कर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की है।

भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शीर्ष पर रहने वाले विराट कोहली अब तक भारत के लिए 114 टेस्ट, 295 एकदिवसीय और 125 टी20 मैच खेल चुके हैं। हाल ही में, विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
अब बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में विराट कोहली ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर शाकिब अल हसन को विकेट दे दिया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव