भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों संस्करणों में 50 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
कानपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है। वह तीनों चैंपियनशिप संस्करणों में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने शाकिब अल हसन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराकर यह उपलब्धि अपने नाम की। इससे पहले चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट चटकाए थे, जबकि कानपुर टेस्ट में अब तक उनके नाम 2 विकेट दर्ज हो चुके हैं।
2019-21 में हुए पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन ने 14 मैचों में 71 विकेट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद 2021-23 के संस्करण में उन्होंने 13 मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए। 2023-25 की चैंपियनशिप में अब तक 10 टेस्ट मैचों में अश्विन 50 विकेट ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन, पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के टिम साउदी दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 181 विकेट ले चुके अश्विन को चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए सिर्फ 6 विकेट की दरकार है। 37 टेस्ट मैचों में 182 विकेट ले चुके अश्विन इस मामले में 187 विकेट के साथ नाथन लियोन से पीछे दूसरे नंबर पर हैं।
पैट कमिंस (175), मिशेल स्टार्क (147) और स्टुअर्ट ब्रॉड (134) विकेट के मामले में अश्विन से पीछे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो और विकेट लेते ही अश्विन 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड इस समय पहले नंबर पर हैं। पैट कमिंस (48), मिशेल स्टार्क (48), क्रिस वोक्स (43) और नाथन लियोन (43) विकेट के साथ अश्विन से पीछे हैं।