RCB का 'रिटेंशन' पहेली: कोहली तो रहेंगे, लेकिन ग्रीन का क्या होगा?

आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किसे रिटेन करना चाहिए, इस पर क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है. विराट कोहली का स्थान तो पक्का है, लेकिन क्या कैमरून ग्रीन को आरटीएम कार्ड मिलेगा?

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2024 8:20 AM IST

नई दिल्ली. 2025 के आईपीएल से पहले बीसीसीआई, पांच खिलाड़ियों को टीम में रिटेन कर सकता है. इससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में कौन रहेगा? और रेड आर्मी का आरटीएम कार्ड किसे मिलेगा ये बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब यहां देखें..!

कौन होगा रेड आर्मी का आरटीएम?

Latest Videos

जी हां, आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी रिलीज होने के बाद से ही कौन सी टीम किसे रिटेन करेगी, इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई है. खासकर आरसीबी किसे रिटेन करेगी, किसे रिलीज करेगी इसे लेकर फैंस में खलबली मची हुई है. 

 

आरसीबी की रिटेन लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का होगा, इसमें कोई शक नहीं. क्योंकि कोहली ही आरसीबी का मेन आकर्षण हैं. भले ही आरसीबी अब तक आईपीएल कप नहीं जीत पाई हो, लेकिन आरसीबी का क्रेज कप जीतने वाली टीमों से कम नहीं है. इस क्रेज का सबसे बड़ा कारण विराट कोहली ही हैं. 17 साल से कोहली आरसीबी का अभिन्न अंग हैं. 

आरसीबी के मध्यक्रम की बल्लेबाजी का हथियार, रजत पाटीदार

पिछले आईपीएल में रजत ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले हाफ में भले ही वो फेल रहे हों, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने धमाल मचा दिया था. खासकर स्पिनर्स के लिए तो वो सचमुच विलेन बन गए थे. ऐसे में रजत का आरसीबी में बने रहना तय माना जा रहा है. 
 
पिछले सीजन में इंग्लैंड के स्टार विल जैक्स ने आरसीबी के लिए अपनी काबिलियत साबित की थी. मौका मिलते ही उन्होंने कमाल दिखाया था. ऐसे में एक बार फिर जैक्स का आरसीबी टीम में दिखना तय माना जा रहा है.

 
आरसीबी के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद सिराज, इस बार के आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सिराज में दम नहीं है. किसी भी समय मैच का रुख मोड़ देने वाले इस तेज गेंदबाज को आरसीबी फ्रैंचाइज़ी रिटेन कर सकती है. 

इन चारों के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को जब आरसीबी ने खरीदा था तो कई लोगों ने बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी की आलोचना की थी. लेकिन, टूर्नामेंट में यश ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में अगर दयाल पर आरसीबी मेहरबान होती है तो कोई हैरानी नहीं होगी. 

ग्रीन को रिलीज करके कम कीमत में खरीदेंगे? 

जी हां, आरसीबी का आरटीएम कार्ड किसे मिलेगा ये सवाल बना हुआ है. लेकिन, इस रेस में कैमरून ग्रीन का नाम सबसे आगे है. पिछले सीजन से पहले आरसीबी ने मुंबई इंडियंस में शामिल ग्रीन को 17.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले ग्रीन को रिलीज करके, आरटीएम के जरिए कम कीमत में खरीदने का प्लान फ्रैंचाइज़ी का हो सकता है. देखना होगा कि आरसीबी आखिर किसे रिटेन करती है और किसे रिलीज करती है. इसका खुलासा कुछ ही दिनों में हो जाएगा. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts