कानपुर टेस्ट: मोमिनुल का शतक, बांग्लादेश 233 रन पर ऑलआउट-जडेजा का अचीवमेंट

टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की टीम कानपुर टेस्ट में 233 रन पर ढेर हो गई। इस रिपोर्ट में जानें पूरा अपडेट।

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2024 8:15 AM IST

कानपुर: बारिश के कारण दो दिन के खेल के रद्द होने के बावजूद, चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को मामूली स्कोर पर बाँधने में सफलता हासिल की। मोमिनुल हक के नाबाद शतक के बावजूद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश और खराब रोशनी के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे।

इसके बाद दूसरा और तीसरा दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अब चौथे दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम को केवल 233 रनों पर समेट दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोमिनुल हक ने 194 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 107 रन बनाकर टीम को संभाला। मोमिनुल हक को छोड़कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिककर खेलने की कोशिश नहीं कर सका।

 

टीम इंडिया की ओर से अनुशासित गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। 

टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले जडेजा: टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के 10वें विकेट के रूप में खालिद अहमद को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, आखिर कैसे हुई मौत?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई