'जन्नत' से कम नहीं है 'किंग' कोहली का ये बंगला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

क्रिकेट के लिए भारतीय लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी लग्जरी लाइफ जीते और करोड़ों की कीमत वाले घरों में रहते हैं।

 

खेल डेस्क. भारत में क्रिकेट के दीवानगी किस कदर है, इससे हर कोई वाकिफ है। क्रिकेटर्स को देश में किसी सुपरस्टार से कम नहीं माना जाता। हर साल करोड़ों रुपए कमाने वाले इन खिलाड़ियों का आशियाना भी जन्नत से कम नहीं है। रोहित शर्मा ,एमएस धोनी,सचिन तेंदुलकर समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके घर लग्जरी और आलीशान है। आज हम आपको उस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।

किंग कोहली के पास सबसे महंगा घर

Latest Videos

दरअसल हम बात कर रहे हैं किंग कोहली की। इंडियन टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास हरियाणा के गुरुग्राम में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुड़गांव में स्थित यह आलीशान बंगला 10000 वर्ग फीट में फैला हुआ है और यह डीएलएफ फेज वन के सी ब्लॉक जैसे पॉश एरिया में स्थित है।
 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली का intense workout वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने, शर्टलेस होकर बढ़ा रहे सोशल मीडिया का पारा

घर का इंटीरियर डिजाइन बना देगा दीवाना

विराट कोहली के इस आशियाने को फेमस इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी ने डिजाइन किया है। इस बंगले में लग्जरी रूम्स के साथ,स्विमिंग पूल,हाईटेक जिम और लग्जरी बार समेत कई अन्य सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

विराट के बाद इन खिलाड़ियों के पास है महंगे घर

विराट कोहली के अलावा युवराज सिंह के पास भी एक लग्जरी अपार्टमेंट है। जोकि मुंबई में अरेबियन सी के किनारे स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 64 करोड़ रुपए है। वहीं इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का नाम भी शामिल है। जहां सचिन के पास मुंबई में एक लग्जरी घर है और उसकी कीमत 35 करोड़ रुपएहै तो एमएस धोनी इस वक्त झारखंड के रांची में 6 करोड़ रुपए की कीमत वाले फार्म हाउस में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद इंगेजमेंट रिंग को किया किस, अनुष्का शर्मा ने किया इग्नोर !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति