आईपीएल 2023: कौन हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लॉरा? KKR की जीत पर दिखाया ग्लैमरस अंदाज - 5 PHOTOS

Published : Apr 07, 2023, 03:27 PM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 05:31 PM IST

IPL 2023 Andre Russell Wife. केकेआर बनाम आरसीबी के मैच में भले ही आंद्रे रसेल 1 गेंद पर ही विकेट गंवा बैठे लेकिन उनकी टीम ने 81 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत से गदगद आंद्रे रसेल की वाइफ ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। 

PREV
15
कोलकाता की हुई जीत

आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लॉरा ने कोलकाता नाइट राईडर्स की जीत के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार तस्वीर शेयर की हैं। वे बिकनी पहनकर समुंद्र के किनारे इन्जॉय कर रही हैं। फैंस को यह तस्वीर खूब पसंद आई है।

25
कौन हैं जेसिम लॉरा

आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम अमेरिका के मियामी की रहने वाली हैं। वे पेशे से एक मॉडल हैं और कई ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं। जेसिन अक्सर अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच जाती हैं।

35
शाहरूख खान की तगड़ी फैन

जेसिम लॉरा के पति आंद्रे रसेल भारतीय सुपरस्टार शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। लॉरा शाहरूख खान की तगड़ी फैन हैं। जेसिम लॉरा को बॉलीवुड स्टार की फैन कहा जाता है क्योंकि वे अक्सर ऐसी प्रदर्शित भी करती हैं।

45
अनबन की खबरें भी आईं

कुछ समय पहले आंद्रे रसेल और जेसिम के बीच अनबन की खबरें भी सोशल मीडिया पर आई थी लेकिन फिलहाल सबकुछ ठीक दिखाई दे रहा है। क्योंकि जेसिम ने अपना सरनेम नहीं बदला है। इंस्टाग्राम पर उन्हें खूब फॉलो किया जाता है।

55
आंद्रे रसेल हैं विस्फोटक बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल दुनिया के उन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने टी20 मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग की है। कोलकाता नाइट राइडर्स को रसेल से बड़ी उम्मीदें हैं और इस सीजन में फैंस भी उनकी बैटिंग का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: कौन हैं रातों-रात स्टार बनने वाले सुयश शर्मा? मिस्ट्री स्पिनर ने RCB के खिलाफ किया ड्रीम डेब्यू, किंग खान हुए मुरीद- 6 PHOTOS

Recommended Stories