- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2023: कौन हैं रातों-रात स्टार बनने वाले सुयश शर्मा? मिस्ट्री स्पिनर ने RCB के खिलाफ किया ड्रीम डेब्यू, किंग खान हुए मुरीद- 6 PHOTOS
IPL 2023: कौन हैं रातों-रात स्टार बनने वाले सुयश शर्मा? मिस्ट्री स्पिनर ने RCB के खिलाफ किया ड्रीम डेब्यू, किंग खान हुए मुरीद- 6 PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
19 साल के सुयश शर्मा
आईपीएल 2023 के 9वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 81 रनों से हरा दिया। केकेआर की इस जीत में शार्दूल ठाकुर की बैटिंग के साथ 19 साल के सुयश शर्मा की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा।
3 विकेट लेकर बने स्टार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुयश शर्मा ने पहले तो लगातार दो गेंद पर 2 विकेट चटकाए और इसके बाद फिर एक विकेट लिया। इसके बाद तो सुयश शर्मा रातों रात स्टार गेंदबाज बन गए और चारों तरह उनकी चर्चा हो रही है।
20 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुयश शर्मा को सिर्फ 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा है लेकिन सिर्फ 5 गेंद पर 3 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने वह कारनामा कर दिखाया, जो करोड़ों में खरीदे गए खिलाड़ी नहीं कर पाते हैं।
दिल्ली अंडर-19 के खिलाड़ी सुयश
सुयश शर्मा दिल्ली की अंडर-19 टीम से जुड़े हैं और वे 3 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। एक वक्त ऐसा भी आया जब सुयश की मां ने कह दिया था कि उनका बेटा अब क्रिकेट नहीं खेलेगा। परिवार उनके करियर को लेकर परेशान हो गया था।
सब्र ने दिलाई सफलता
रिपोर्ट्स की मानें तो सुयश ने मां से कहा कि कुछ वक्त और दे दो। इसके बाद सुयश की मां ने उनका पूरा सपोर्ट किया और वे मद्रास क्लब की तरफ से लीग खेलने लगे। इसके बाद अंडर-19 में जगह बनाई और अब आईपीएल में ड्रीम डेब्यू किया है।
किंग खान भी हुए मुरीद
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान भी आरसीबी के खिलाफ मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे। जब सुयश ने एक के बाद एक विकेट चटकाए तो किंग खान भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए और सुयश को चीयर करते नजर आए।
यह भी पढ़ें
आईपीएल 2023: कौन हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लॉरा? KKR की जीत पर दिखाया ग्लैमरस अंदाज - 5 PHOTOS