Watch Video: दिल्ली कैपिटल्स के कैंप पहुंचे डेविड वार्नर, 'पुष्पा' स्टाइल में मारी जबरदस्त एंट्री, फैंस बोले- 'यह झुकेगा नहीं भाई'

Published : Mar 24, 2023, 03:29 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 03:30 PM IST
david warner

सार

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) अब अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से जुड़ गए हैं। कार एक्सीडेंट में घायल रिषभ पंत की जगह डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। 

David Warner-Delhi Capitals. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) अब अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से जुड़ गए हैं। कार एक्सीडेंट में घायल रिषभ पंत की जगह डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। वार्नर की कप्तानी में दिल्ली की टीम इस बार चैंपियनशिप जीतने की पूरी कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर अपनी टीम से जुड़ चुके हैं और जिस तरह से उन्होंने एंट्री मारी, वह चर्चा का विषय बन गया है और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया वीडियो

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर 24 मार्च को अपनी टीम के साथ कनेक्ट हो गए हैं। लेकिन वार्नर से जिस तरह से होटल में ग्रैंड एंट्री मारी है, वह जबरदस्त है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑफिशियर सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो तेजी ते वायरल भी होता जा रहा है। वार्नर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के स्टाइल में एंट्री मारी है और उनका यह अंदाज देखकर फैंस भी गदगद हो गए हैं।

 

 

दिल्ली मैं आ गया हूं...

वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड वार्नर न सिर्फ पुष्पा स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं बल्कि वे हिंदी में कह रहे हैं कि दिल्ली मैं आ गया हूं...ट्रेनिंग तो बनती है। डेविड वार्नर इससे पहले सोशल मीडिया पर मैं झुकेगा नहीं डॉयलाग बोलकर भी पॉपुलर हो चुके हैं। वार्नर ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो भारतीय कल्चर से खासे प्रभावित हैं और वे अक्सर हिंदी फिल्मों के अंदाज में रील्स भी शेयर करते हैं।

हैदराबाद के लिए जीत चुके हैं ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया का 36 वर्षीय यह बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खिताब जीत चुका है। 2016 में वार्नर ने हैदराबाद को चैंपियन बनाया था। पिछले साल ही वे दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं और फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। आईपीएल 2012 में वार्नर ने 12 पारियों में 432 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा का रहा।

यह भी पढ़ें

शाहरुख खान स्टाइल में हुई युजवेंद्र चहल की राजस्थान रॉयल्स में एंट्री, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया शानदार वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर