शाहरुख खान स्टाइल में हुई युजवेंद्र चहल की राजस्थान रॉयल्स में एंट्री, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया शानदार वीडियो

IPL के 16वें सीजन की शुरुआत जल्दी होने वाली है। ऐसे में फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की टीम में शानदार एंट्री हुई।

Deepali Virk | Published : Mar 24, 2023 8:24 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी, बल्कि अपने फनी अंदाज के लिए भी चर्चा में रहते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उनका एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आईपीएल से पहले उनका टीम में जोरदार स्वागत हुआ, वो भी बॉलीवुड अंदाज में। आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह से युजवेंद्र अपनी टीम में शामिल होने पहुंचे...

राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया चहल का वीडियो

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया और इसे पोस्ट करते हुए देखा कभी यूजी, ऑलवेज यूजी, वेलकम होम हीरो... वीडियो में युजवेंद्र चहल कभी खुशी कभी गम के शाहरुख खान की तरह अपनी टीम में एंट्री मारते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें सबसे पहले जयपुर का हवाई अड्डा दिखाया गया। इसके बाद होटल में आते से ही टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया और फिर वह शाहरुख खान के अंदाज में स्टाइलिश पोज देते नजर आए। यूजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 1 घंटे के अंदर ही 50 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

 

 

रिलैक्स मूड में दिखें चहल

इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह अपने कमरे में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही कैमरामैन उनके पास पहुंचा, तो वह यह कहते हुए दिखे- क्या भाई पहला ही दिन है, अभी तो आया हूं, निकलो चलो, कल की कल देखते हैं। दरअसल, ये शख्स उनकी रील बनाने के लिए पहुंचा था। लेकिन इस समय यूजी आराम के मूड में नजर आए।

 

 

ऐसा रहा चहल का आईपीएल करियर

युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 131 मैच खेले हैं। जिसमें 166 विकेट उनके नाम दर्ज है। पिछले साल उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलना शुरू किया और 17 मैच में उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किए। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि चहल पर्पल कैप की दौड़ में कहां रहते हैं।

और पढ़ें- महिला प्रीमियर लीग 2023: फाइनल की सीट के लिए यूपी- मुंबई में जंग, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार-6 PHOTOS

Share this article
click me!