IPL 2023 Final GT vs CSK: किस तरह से रंगीले अंदाज में हुआ गुजरात टाइटंस का वेलकम- देखें यह वीडियो

Published : May 29, 2023, 04:21 PM IST
IPL 2023 GT VS CSK

सार

आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। 

IPL 2023 Final. इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस का टाइम 7 बजे निर्धारित किया गया है। इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम का शानदार वेलकम किया गया। जीटी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यह दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। जिसमें रंगीले अंदाज में गुजरात टाइटंस का वेलकम किया गया है।

IPL 2023 Final: हार्दिक पंड्या की खुशी लाजवाब

गुजरात टाइंटस की टीम इस बार का आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। ऐसा होता है तो वह लगातार दूसरी बार आईपीएल की चैंपियन बन जाएगी। सोमवार को होने वाले मुकाबले में बारिश की वजह से खेल धुल गया तो भी चैंपियन का खिताब गुजरात की टीम को ही दिया जाएगा। कारण यह है कि जीटी आईपीएल के प्वाइंट टेबल पर टॉप पर रही है। इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें हार्दिक पंड्या टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं और सभी को गले लगाकर स्वागत भी कर रहे हैं।

 

 

आईपीएल 2023 फाइनल से पहले मौसम का हाल

मौसम के जानकार नवदीप दाहिया ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अहमदाबाद के मौसम के बारे में जानकारी दी और बताया कि अहमदाबाद से तूफान पूरी तरह से दूर हो गए हैं। लेकिन बहुत सारे बैकलॉग बादल अभी भी है। रुक-रुक कर बूंदाबांदी ऐसे बादलों की प्रकृति है। आशा है कि हम रिजर्व डे का उपयोग करेंगे, बारिश की भविष्यवाणी कल है लेकिन 29 मई की तुलना में संभावना कम है, क्योंकि आज भारी बारिश से वातावरण थोड़ा ठंडा हो गया है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 Final CSK vs GT: पहली बार रिजर्व डे में फाइनल, क्या कहते हैं नियम-कौन बनेगा आईपीएल चैंपियन?

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL