सार
इंडियन प्रीमियर लीग (India Premier League) के इतिहास में यह पहला मौका है जब आईपीएल का फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबला निर्धारित दिन के बजाय रिजर्व डे पर खेला जाएगा।
IPL 2023 Final Match Scenario. आईपीएल की 16 साल की हिस्ट्री में यह पहला मौका है, जब रिजर्व डे के दिन फाइनल मुकाबला शेड्यूल किया गया। 28 मई को अहमदाबाद में हुई जोरदार बारिश की वजह से मैच शुरू भी नहीं हो सका और टालना पड़ गया। लेकिन 29 मई यानि सोमवार को हर हाल में आईपीएल का नया चैंपियन सामने आ जाएगा क्योंकि मैच नहीं हुआ तो भी चैंपियन की ट्रॉफी एक टीम को दी जाएगी।
29 मई को कैसा है अहमदाबाद का मौसम
फिलहाल जो जानकारियां सामने आ रही हैं अहमदाबाद में धूप खिली हुई है और तेज बारिश का कोई अनुमान नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने हल्की बूंदा बांदी का आशंका जाहिर की है। अहमदाबाद में तेज बारिश नहीं होती है तो मैच जरूर खेला जाएगा।
कब शुरू होगा चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को रिजर्व डे में यानि 29 मई 2023 को खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शेड्यूल है।
7 प्वाइंट में समझें आज भी बारिश हुई तो क्या होगा
- निर्धारित समय 7 बजे टॉस नहीं हो पाया तो 9.35 तक इंतजार
- 9.35 तक मैच शुरू हो पाया तो 20-20 ओवर का गेम होगा
- 10.30 मैच शुरू हो पाया तो 15-15 ओवर का मैच होगा
- 11 बजे तक बारिश होती रही तो कटऑफ टाइम 12.05 बजे तक
- 12.05 बजे मैच हो पाया तो 5-5 ओवर या सुपर ओवर होगा
- बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो गुजरात चैंपियन बनेगी
- गुजरात की टीम प्वाइंट टेबल पर टॉप पर रही थी
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे।
यह भी पढ़ें