IPL 2023 Final CSK vs GT Updates. दुनिया के सबसे रोमांचक लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर मुकाबला जीत लिया और 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी है। यह बेहद रोमांचक मैच रहा और अंतिम दो गेंद पर 10 रनों की जरूरत थी, तब रविंद्र जडेजा ने 1 छक्का और 1 चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई।
01:53 AM (IST) May 30
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल फाइनल 2023 में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीत ली है। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर जरूरी 10 रन बनाए और मोहित शर्मा की गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका लगाया। आखिरी ओवर बेहद रोमांचक रहा। चेन्नई को 6 गेंद पर 13 रन की जरूरत थी लेकिन पहली 4 गेंद पर सिर्फ 3 रन ही बन पाए। अंतिम दो गेंद पर 10 रनों की जरूरत थी और सामने रविंद्र जडेजा थे। जडेजा ने 5वीं गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और 6ठीं गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई को चैंपियन बना दिया।
01:36 AM (IST) May 30
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए अंतिम 6 गेंद पर 13 रन और लास्ट की 2 बॉल पर 10 रनों की जरूरत थी। रविंद्र जडेजा ने 1 छक्का और 1 चौका जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बना दिया है।
01:22 AM (IST) May 30
गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने फिर शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने रितुराज गायकवाड़ के बाद अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी का भी विकेट चटका दिया है। चेन्नई को जीत के लिए अभी भी 30 से ज्यादा रन बनाने हैं जबकि सिर्फ 2 ओवर का गेम शेष बचा है।
01:09 AM (IST) May 30
चेन्नई सुपर किंग्स ने 104 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। तेज बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे सिर्फ 18 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने हैं। अभी चेन्नई को जीत के लिए 22 गेंद पर 51 रनों की जरूरत है।
12:46 AM (IST) May 30
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर रितुराज गायकवाड़ का विकेट गिर गया है। इसके कुछ ही देर के बाद डेवान कॉनवे भी कैच आउट हो गए। चेन्नई की टीम के दो विकेट गिर चुके हैं। जबकि 7वां ओवर चल रहा है। कॉनवे हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके।
12:39 AM (IST) May 30
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवान कॉनवे और रितुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ शुरूआत की है। कॉनवे 22 गेंद पर 44 रन और गायकवाड़ 14 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12:28 AM (IST) May 30
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश विलेन बनी लेकिन चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 1117 रनों की दरकार रही।
10:16 PM (IST) May 29
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए लेकिन जब चेन्नई की पारी शुरू हुई तो बारिश आ गई। अभी खेल रुका हुआ है।
09:55 PM (IST) May 29
आईपीएल 2023 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए हैं। इसी बीच क्लोजिंग सेरेमनी का जलवा भी देखने को मिला।
09:52 PM (IST) May 29
आईपीएल 2023 फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई के बैटर रितुराज गायकवाड़ ने पहले ही ओवर में चौका जड़कर इरादे साफ कर दिए हैं।
09:16 PM (IST) May 29
आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 215 रनों का लक्ष्य दिया है। अब यह देखना है कि चेन्नई कैसे यह टार्गेट अचीव करती है।
09:11 PM (IST) May 29
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले साईं सुदर्शन 96 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अभी भी 3 गेंद शेष बची है और गुजरात का स्कोर 212 रन पर है।
09:07 PM (IST) May 29
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाद भले ही न चले हों लेकिन टीम 200 के आंकड़े को पार करती दिख रही है। 18 ओवर के बाद 188 रन बोर्ड पर हैं। मैदान पर हार्दिक पंड्या और साई सुदर्शन मौजूद हैं जो लगातार छक्के जड़ रहे हैं। 19 ओवर में गुजरात ने 200 रन बना लिए हैं। साईं सुदर्शन 88 रन पर खेल रहे हैं।
08:52 PM (IST) May 29
गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने सटीक शुरूआत दी लेकिन विकेट गंवा दिए। अब साईं सुदर्शन गेंदबाजों की परीक्षा ले रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं। सुदर्शन ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 162 पर 2 विकेट है।
08:40 PM (IST) May 29
गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल को तो जडेजा और धोनी की जोड़ी ने 39 रनों पर समेट दिया लेकिन दूसरे ओपनर रिद्धिमान साहा ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। वहीं दीपक चाहर ने साहा का विकेट भी चटका दिया है। 131 पर 2 विकेट खो चुकी है गुजरात टाइटंस की टीम। रिद्धमान साहा 54 रन बनाकर आउट हो गए है।
08:17 PM (IST) May 29
गुजरात टाइटंस का सबसे बड़ा विकेट रविंद्र जडेजा ने चटका दिया है। उन्होंने शुभमग गिल को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराया है। 9 ओवर के बाद गुजरात की टीम का स्कोर 80 रन है।
08:08 PM (IST) May 29
महेंद्र सिंह धोनी ने वह कर दिखाया जो लोग उनसे चाहते हैं। बल्लेबाज थे शुभमन गिल और गेंदबाजी दे दी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को और बाकी का काम कप्तान धोनी ने खुद ही किया। यह स्टपिंग गुजरात टाइटंस को हमेशा याद रहेगी।
08:00 PM (IST) May 29
गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग शुरू की है और दोनों ओपनर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन गिल का एक आसान सा कैच दीपक चाहर ने छोड़ दिया जिसके बाद वे बेहद घातक हो गए हैं। वहीं रिद्धिमान साहा भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
08:00 PM (IST) May 29
गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग शुरू की है और दोनों ओपनर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुभमन गिल का एक आसान सा कैच दीपक चाहर ने छोड़ दिया जिसके बाद वे बेहद घातक हो गए हैं। वहीं रिद्धिमान साहा भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:37 PM (IST) May 29
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार पहला ओवर डाला और कोई भी बाउंड्री नहीं दी। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ओपनिंग कर रहे हैं और पहले ओवर में दोनों ने दो-दो सिंगल्स लिए हैं।
07:28 PM (IST) May 29
महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुनने में एक मिनट का भी समय नहीं लिया। इससे साफ है कि उनकी रणनीति कितनी क्लियर है। गुजरात टाइटंस ने बड़े रन चेस किए हैं लेकिन फाइनल में धोनी चाहते हैं कि वे रन चेस करें। यही वजह है कि धोनी ने पहले गेंदबाजी चुनी है।
07:21 PM (IST) May 29
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीसा पतिराणा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।
07:20 PM (IST) May 29
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
07:11 PM (IST) May 29
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
07:09 PM (IST) May 29
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे के दिन खेला जा रहा है। टॉस से पहले क्लोजिंग सेरेमनी के सितारों ने महफिल जमाई।
07:08 PM (IST) May 29
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह इस मैच से एक और माइलस्टोन तैयार करने वाले हैं। यह आईपीएल में उनका 250वां मैच होगा। वे आईपीएल के पहले खिलाड़ी हैं जिसने 250 मैचों का आंकड़ा छुआ है। यदि वे टाइटल जीतते हैं यह उनका 5वां खिताब होगा।