IPL 2023: शुभमन गिल के शानदार 67 रनों की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से रौंदा

मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब ने बेहद संघर्षशील खेल में 8 विकेट गंवाकर 153 रन बनाएं।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 13, 2023 6:15 PM IST

IPL 2023 GT Vs PBKS: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में गुरुवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब ने बेहद संघर्षशील खेल में 8 विकेट गंवाकर 153 रन बनाएं। गुजरात ने छह विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।

पंजाब की सलामी जोड़ी का निराशाजनक प्रदर्शन

सबसे पहले टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। क्रीज पर पंजाब के प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने मोर्चा संभाला। लेकिन सलामी जोड़ी मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर ही टूट गई। प्रभसिमरन पहले ओवर के दूसरी गेंद पर ही शमी की गेंद पर राशिद खान के हाथ अपना कैच थमा बैठे। मथ्यू शॉर्ट ने थोड़ा मोर्चा संभाला और टीम को उबारने की कोशिश की लेकिन 36 रन बनाकर वह भी राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। 

मैथ्यू के पहले शिखर धवन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब का कोई बल्लेबाज फिफ्टी को भी नहीं छू सका। जितेश शर्मा 25, शाहरुख खान 23, सैम करन 22, भानुका राजपक्षा 20 और ऋषि धवन एक रन बनाकर आउट हुए। जबकि सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन शून्य और शिखर धवन 8 रन पर आउट हुए। हरप्रीत बरार भी 8 रन ही बनाएं। पंजाब ने 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाएं।

गुजरात ने थोड़े संघर्ष के साथ आसानी से जीत हासिल कर ली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। ऋद्धिमान साहा ने 30 तो शुभमन गिल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। मध्यमक्रम थोड़ा लड़खड़ाया लेकिन लक्ष्य आसानी से पा लिया। साहा के बाद खेलने आए साई सुदर्शन ने 19 रनों की पारी खेली तो हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाएं। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने जीत तक पहुंचा दिया। डेविड मिलर 18 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे तो तेवतिया 2 गेंद खेलकर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। जीत का चौका तेवतिया ने लगाया।

Read more Articles on
Share this article
click me!