IPL 2023: धोनी की टीम को चीयर करने के लिए पहुंचे "सद्गुरु" जग्गी वासुदेव, इस तरह सीएसके को किया सपोर्ट

Published : Apr 13, 2023, 07:12 AM IST
IPL 2023 RR vs CSK sadhguru Jaggi Vasudev came to support Chennai super kings at MA Chidambaram stadium dva

सार

आईपीएल 2023 के 17वें मैच में सद्गुरु जग्गी वासुदेव महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पहुंचे।

स्पोर्ट्स डेस्क: महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग से हम सब भलीभांति वाकिफ हैं। क्या आम क्या खास, हर हर इंसान धोनी का मुरीद है और धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम भी पहुंच रहे हैं। इस बीच फेमस ऑथर और मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु उर्फ जग्गी वासुदेव भी धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने के लिए चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में नजर आए। भले ही इस मैच में सीएसके को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरा स्टेडियम धोनी के नारों से गूंज उठा।

पीले रंग का लिबास पहने पहुंचे जग्गी वासुदेव

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार को हुआ। इस दौरान धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए जग्गी वासुदेव भी पीले रंग का कुर्ता पजामा और शॉल ओढ़े नजर आए और सीएसके को सपोर्ट किया। इस दौरान उनकी कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आरसीबी को भी किया था सपोर्ट

बता दें कि इससे पहले सद्गुरु जग्गी वासुदेव आईपीएल 2023 में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में भी नजर आए थे। इस दौरान वह लाल रंग का कुर्ता पहने विराट कोहली की टीम को सपोर्ट कर रहे थे।

चेन्नई को मिली राजस्थान रॉयल से हार

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में एमएस धोनी की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई और 3 रन से मैच राजस्थान ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में धोनी ने 17 बॉलों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान टीम में उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 188.24 रहा। प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस समय पांचवी पोजीशन पर है, उसे चार मैचों में 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस वक्त टॉप पर है, चार में से तीन मैचों में उसे जीत मिला और 1 में हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें- रवि शास्त्री ने घायल प्लेयर्स पर कसा तंज: कहा- कुछ खिलाड़ियों का परमानेंट एड्रेस बना NCA, लगातार 4 मैच भी नहीं खेल पाते

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
IND vs SA 3rd T20i: हार्दिक पांड्या नया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, बल्ले-गेंद दोनों से बनेंगे योद्धा