सार

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने घायल खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ईलाज करा रहे प्लेयर्स पर करारा तंज कसा है।

Ravi Shastri On Injured Players. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने घायल खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ईलाज करा रहे प्लेयर्स पर करारा तंज कसा है। शास्त्री ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने एनसीए को ही परमानेंट घर बना लिया है और लगातार 4 मैच भी नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाया है कि कुछ बड़े खिलाड़ी सिर्फ एनसीए में अपना ईलाज की कराते रहते हैं।

दीपक चाहर की तरफ किया इशारा

रवि शास्त्री ने किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर की तरफ था, जो आईपीएल में सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए और चोटिल हो गए। उनकी यह स्थिति तब है जब करीब 8 महीने के बाद एनसीए के स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल टीम के नितिन पटेल ने उन्हें फिट घोषित किया था। रवि शास्त्री ने कहा कि पिछले 3 या 4 साल का रिकॉर्ड देखें तो कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने एनसीए को ही अपना परमानेंट एड्रेस बना लिया है। कुछ समय बाद उन्हें रेजिडेंट परमिट भी मिल जाएगा लेकिन खेल के लिहाज से यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

क्या है एनसीए

बंगलोर स्थित एनसीए बीसीसीआई द्वारा चलाया जाने वाला संस्थान है, जहां पर चोटिल खिलाड़ियों का रिहैबिलेशन कराया जाता है। बीसीसीआई के साथ सेंट्रल कांन्ट्रैक्ट वाले प्लेयर्स को यहां रिहैब होता है। दीपक चाहर फिर से एनसीए पहुंचे हैं जबकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का यहां पहले से ही ईलाज चल रहा है। शास्त्री ने कहा कि कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो कि टी20 मैच में 4 ओवर भी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं। शास्त्री ने कहा कि आप उतना क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं कि बार-बार चोटिल हो जाएं। जब आप चार मैच भी लगातार नहीं खेल पाते हैं तो एनसीए क्यों जाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जो भी रिहैब के लिए जाएं वे कम से कम इतने फिट होकर आएं जिससे यह न लगे कि समय और पैसा बर्बाद हो रहा है।

रोहित शर्मा पर की यह टिप्पणी

रवि शास्त्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रोहित शर्मा की फार्म में वापसी से वे बहुत खुश हैं। रोहित शर्मा की बैटिंग के दम पर ही मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया। यह मुंबई की पहली जीत भी रही। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की हार का सिलसिला लगातार जारी है और उनका खाता अभी तक नहीं खुला है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स ने रखा 176 रनों का टार्गेट, क्या जीत पाएगी धोनी की सेना